बक्सर (Bihar)। चरित्रवन श्मशान घाट परिसर में स्थित श्मशामवासिनी मां काली मंदिर से रोजाना सुबह-शाम 20 साल से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आ रही है। दरअसल यहां मंदिर के भक्तों में इंसानों के साथ कुत्ते भी सुबह-शाम मंदिर की आरती में झुंड बनाकर शरीक होते हैं। इंसार आरती करते हैं तो ये कुत्ते एक स्वर में भौंकते हैं। आरती के बाद ये भी प्रसाद के रूप में मिलने वाले मिश्री को खाते हैं, जबकि सप्ताह में दो बार कुत्तों को आरती के बाद भोग भी लगाया जाता है। जिसे खाकर वे चले जाते हैं। मान्यता है कि यहां की पूजा करने से काल-विपदा टल जाती है।