बेगूसराय ( Bihar) । दो लड़कियां आपस में शादी कर ली। दबाव में एक लड़की की फिर से शादी परिवार के लोगों ने दूसरे लड़के से कर दी। लेकिन, 10 दिन बाद ही वो अपने पति के साथ रहने से यह कहकर इनकार करने लगी कि उसे अपने सहेली के साथ ही जीवन गुजारना है। बात बढ़ी तो उसकी सहेली को बुलाया गया। जहां दोनों ने एक साथ जीने और मरने का वादा किया। नवविवाहिता ने कहा कि हम भले दोनों लड़की हैं, लेकिन मुझे अपनी सहेली में लड़का दिखता है। बता दें कि इस तरह के मामलों को लेकर ही सुप्रीम कोर्ट ने 6 सितंबर 2018 को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए लेस्बियन शादी और एलजीबीटीक्यू समूह को कानूनी मान्यता दी है। एलजीबीटीक्यू यानी लेस्बियन, गे, बाय सेक्सुअल ट्रांसजेंडर और किवयर, जिन्हें इस कानून के तहत आपस में विवाह करने का कानूनी अधिकार प्राप्त है।