बिहार के लाल हैं UPSC टॉपर प्रदीप सिंह, पिता ने पेट्रोल पंप पर नौकरी करके बेटे को बनाया अफसर

Published : Aug 04, 2020, 04:17 PM ISTUpdated : Oct 13, 2020, 05:16 PM IST

पटना (Bihar) । संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं। प्रदीप सिंह के हमनाम एक और प्रदीप सिंह यूपीएससी पास करने वालों की सूची में हैं। उन्होंने 26वीं रैंक हासिल की है। प्रदीप सिंह मूलरूप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। लेकिन, वर्तमान में इनका परिवार मध्य प्रदेश के इंदौर में रहता है। प्रदीप जब पांच साल के थे तब उनका परिवार गोपालगंज से इंदौर आकर रहने लगा था।

PREV
15
बिहार के लाल हैं UPSC टॉपर प्रदीप सिंह, पिता ने पेट्रोल पंप पर नौकरी करके बेटे को बनाया अफसर


प्रदीप सिंह ने इंदौर में स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेस की तैयारियां शुरू कर दी थी। प्रदीप तैयारी के लिए दिल्ली आना चाहते थे, मगर परिवार की आर्थिक स्थिति अनुकूल नहीं थी। ऐसे में पिता ने घर बेचकर बेटे को कोचिंग करवाई। 
 

25


प्रदीप सिंह की परीक्षा के दौरान उनकी मां की तबीयत भी बिगड़ गई थी। इसका प्रदीप की परीक्षा पर कोई असर न हो इसलिए उनके पिता ने इस बात की उन्हें भनक तक नहीं होने दी।

35


प्रदीप सिंह के पिता मनोज पेट्रोल पम्प पर काम किया करते थे। उनकी मां हाउस वाइफ है, ​जबकि प्रदीप के भाई निजी कंपनी में काम करते हैं। प्रदीप बताते हैं कि उनके दादा ने अंतिम इच्छा जताई थी कि उसका पोता सिविल सर्विसेज में जाकर देशसेवा करें।

45


प्रदीप ने पिछले साल यानि यूपीएससी परीक्षा 2018 में भी सफलता हासिल की थी। उस समय अपने पहले ही प्रयास में प्रदीप 93वां स्थान हासिल कर महज 22 की उम्र में आईएएस बने। वह, फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में बतौर असिस्टेंट कमिश्नर कार्यरत हैं। यूपीएससी 2019 की परीक्षा में प्रदीप ने फिर भाग्य आजमाया और ​इस बार 26

55


इस बार सिविल सर्विस परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों को सलेक्ट किया गया है, जिसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, 251 अन्य पिछड़ा वर्ग, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। 2020 में फरवरी-अगस्त के बीच पर्सनालिटी टेस्ट, इंटरव्यू आयोजित किए गए।

Recommended Stories