निर्देशक की अपनी यादों से प्रेरित है कहानी
इस फिल्म में ग्रामीण गुजरात के रहने वाले एक बच्चे के फिल्मों के प्रति प्यार को दिखाय गया है जो कि डायरेक्टर पैन नलिन की अपनी यादों से प्रेरित है। यह एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो बचपन से ही फिल्म की दुनिया में जीता है। वो फिल्म बनाना चाहता है, वो फिल्म की दुनिया में काम करना चाहता है और आखिर में वो किस तरह अपनी मंजिल पर पहुंचता है। फिल्म का निर्देशन पैन नलिन ने किया है। इसमें भाविन रबरी, ऋचा मीणा, दीपेन रावल, भावेश श्रीमाली और परेश मेहता ने अहम किरदार किए हैं।