एंटरटेनमेंट डेस्क. बीते कुछ वक्त से इस बात की लगातार चर्चा की जा रही थी कि इस साल भारत की ओर से ऑस्कर में जाने वाली फिल्म कौन सी होगी। इस फेहरिस्त में साल की दो बड़ी फिल्में 'द कश्मीर फाइल्स' और 'आरआरआर' का नाम सबसे ऊपर था। सोशल मीडिया पर भी लगातार इस बात को लेकर चर्चा जारी थी। जहां कुछ यूजर्स 'आरआरआर' को सपोर्ट कर रहे थे वहीं कुछ यूजर्स का मानना था कि 'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। हालांकि, बड़ी हैरानी की बात है पर ये दोनों ही फिल्में ऑस्कर की रेस में शामिल नहीं हो पाईं। इन दोनों फिल्मों को मात देकर गुजराती फिल्म 'छेलो शो' (Chhello Show or Last Film Show) ने बाजी मार ली है। यह फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर में आधिकारिक रूप से भेजी जाएगी। मंगलवार को द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यह ऐलान किया है कि 'छेलो शो' ऑस्कर एंट्री के लिए चुनी गई है। जानिए इस फिल्म से जुड़ी कुछ मजेदार बातें...