एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल अब तक इंडिया में ऐसी भी कुछ फ़िल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने घरेलू बॉक्स ऑफिस भले ही निराशाजनक प्रदर्शन किया हो। लेकिन ओवरसीज मार्केट में शानदार कमाई की है। इनमें आमिर खान (Aamir khan) स्टारर हिंदी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) और विक्रम चियान (Vikram Chiyaan) स्टारर तमिल एक्शन थ्रिलर 'कोबरा'। 'लाल सिंह चड्ढा' ने जहां भारत में 58.12 करोड़ रुपए के आसपास कमाई की तो वहीं वर्ल्डवाइड इसने लगभग 128 करोड़ रुपए कमाए। इसी तरह 'कोबरा' ने चार दिन में भारत में लगभग 31 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं ट्रेड के गलियारों के हवाले से खबर है कि वर्ल्डवाइड इसने 120 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। आइए हम आपको बताते हैं उन 10 इंडियन फिल्मों के बारे में, जिनकी विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म में रॉकस्टार यश स्टारर 'KGF Chapter 2' और रामचरण, जूनियर एनटीआर स्टारर 'RRR' टॉप 10 में भी शामिल नहीं हैं। जानिए विदेशों में कमाई करने वाली टॉप 10 इंडियन फिल्मों के बारे में....