अरबाज और सलमान ने चेंज कर दी पूरी स्क्रिप्ट
इस फिल्म को अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने लिखा था और उन्होंने ही इसे डायरेक्ट भी किया था। शुरुआत में फिल्म में लीड रोल में रणदीप हुड्डा नजर आने वाले थे। पर जब अरबाज ने इसकी स्क्रिप्ट सुनी तो उन्होंने तय किया कि वह इस फिल्म में पैसा लगाएंगे और इसे पूरी तरह से मसाला कमर्शियल फिल्म बनाएंगे। अरबाज इस फिल्म में सलमान खान को लेकर आए सलमान ने फिल्म की पूरी की पूरी कहानी ही चेंज कर दी। इसके अंदर एक्शन लाए, वन लाइनर लाए और आइटम सॉन्ग लाए।