एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2006 में 1 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' (Lage Raho Munna Bhai) को आज 16 साल पूरे होने जा रहे हैं। यह साल 2003 में आई फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' (Munna Bhai M.B.B,S) की फॉलोअप थी, जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अंडरवर्ल्ड डॉन मुन्ना भाई का रोल प्ले किया था। दोनों ही फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया और हंसाते-हंसाते जबरदस्त मैसेज भी दिया। जहां पहली फिल्म मेडिकल साइंस और बाप-बेटे की रिश्ते पर आधारित थी। वहीं 'लगे रहो मुन्ना भाई' गांधी जी के विचारों और गांधीगिरी पर बेस्ड दी। फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी (Arshad Warsi), बोमन ईरानी (Boman Irani) और जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) जैसे कई कलाकार पहले पार्ट से ही लिए गए थे। जबकि विद्या बालन (Vidya Balan) और दीया मिर्जा (Dia Mirza) समेत कई कलाकारों की नई एंट्री हुई थी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर राइटर-डायरेक्टर जकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) काफी वक्त तक सोच विचार करते रहे थे। इस खबर में हम आपको फिल्म के लिखे जाने से लेकर, शूट किए जाने और रिलीज होने तक के कई मजेदार किस्सों से रूबरू कराएंगे...