सामने आईं गांधीगिरी की कई घटनाएं
इस फिल्म के चलते गांधीगिरी शब्द बेहद चर्चा में आया और लोगों ने कई करप्ट ऑफिशल्स को फूल देना शुरू कर दिए। रियल लाइफ में भी देश भर से गांधीगिरी की कई घटनाएं सामने आए। कुछ ऐसा ही फिल्म के पहले पार्ट को देखने के बाद भी हुआ था। जब मेडिकल एग्जाम में कई मुन्नाभाई चीटिंग करते हुए पकड़े गए थे।
अचीवमेंट्स:
- मात्र 19 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 126 करोड रुपए कमा कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
- यह फिल्म अमेरिका में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी।
- 2007 में हुए ऑस्कर अवॉर्ड में प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म को अकेडमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट फॉरेन फिल्म के लिए इंडिपेंडेंट एंट्री के तौर पर भेजा था।
- 2007 में इस फिल्म को तेलुगु भाषा में 'शंकर दादा ज़िंदाबाद' के नाम से बनाया गया। फिल्म में चिरंजीवी ने लीड रोल प्ले किया और इसे डायरेक्ट किया प्रभु देवा ने।
- फिल्म ने कुल 70 नॉमिनेशन में से 32 अवॉर्ड अपने नाम किए। इसमें 4 नेशनल और 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी शामिल हैं। फिल्म में महात्मा गांधी का किरदार निभाने वाले दिलीप प्रभावलकर को बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। वहीं फिल्म ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइड होलसम इंटरटेनमेंट कैटेगरी में भी नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया।
ये भी पढ़िए...
Filmfare Awards Red Carpet: डीप नेक गाउन में मलाइका ने उड़ाए सबके होश, ऑफ-शोल्डर ड्रेस में रिया ने बिखेरा जलवा
ब्लैक लेडी के घर पहुंचने पर खुश हुईं कृति सेनन, बेडरूम से वीडियो शेयर कर बोलीं- 'आज रात में अकेले नहीं सोऊंगी'
पार्टी में आदित्य रॉय कपूर के साथ कोने में क्या कर रही थीं कृति सेनन? करन के सवाल का एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब