2022 में BOX OFFICE पर सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 बॉलीवुड फिल्म, लिस्ट में FLOP अक्षय-आमिर की मूवी भी

एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2022 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए खास नहीं रहा। वैसे तो इस साल आई ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही साबित हुई। हालांकि, कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया और तगड़ी कमाई भी की। इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो टॉप की लिस्ट में नंबर वन पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmstra) हैं। इस फिल्म ने साल  431 करोड़ का कलेक्शन किया। आपको बता दें कि वैसे तो इस साल आई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) और आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) सुपरफ्लॉप रही, लेकिन ये दोनों फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आज आपको इस पैकेज में साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, नीचे पढ़े कौन-कौन सी मूवी इस लिस्ट में शामिल हैं...

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2022 1:56 PM IST / Updated: Dec 22 2022, 12:39 PM IST
110
2022 में BOX OFFICE पर सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 बॉलीवुड फिल्म, लिस्ट में FLOP अक्षय-आमिर की मूवी भी

1 - ब्राह्मास्त्रः साल 2022 में आई अयान मुखर्जी की फिल्म ब्राह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। 410 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 431 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय लीड रोल में थे।

210

2- द कश्मीर फाइल्स: टॉप 10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का नाम है। 25 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 341 करोड़ का बिजनेस किया था। पिल्म मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार लीड रोल में थे।

310

3- दृश्यम 2: अजय देवगन की 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म दृश्यम 2 ने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। फिल्म अभी भी कमाई कर ही है। अभी तक फिल्म ने 278.62 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। अभिषेक पाठक की इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर और अक्षय खन्ना लीड रोल में है। 

410

4- भूल भुलैया 2: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका किया। 70 करोड़ के बजट में अनीज बज्मी की इस फिल्म ने 266.88 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म में कार्तिक के साथ तब्बू और कियारा अडवाणी लीड रोल में हैं।

510

5- गंगूबाई काठियावाड़ी: डायरेक्टर संजयलीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई। 100 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 209.77 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में थी। वहीं, अजय देवगन ने फिल्म में कैमियो किया था।

610

6- राधे श्याम: डायरेक्टर राधा कृष्णा कुमार की 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, फ्लॉप होने के बाद भी ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है। प्रभास और पूजा हेगड़े की इस फिल्म ने 214 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। 

710

7- जुगजुग जियो: वरुण धवन, कियारा अडवाणी, अनिल कपूर और नीतू सिंह की फिल्म जुगजुग जियो ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया। डायरेक्टर राज मेहता ने इस पिल्म को 121 करोड़ के बजट में तैयार किया था और फिल्म ने 135.20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

810

8-  विक्रम वेधा: इस साल आई ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री ने इस फिल्म को 170 करोड़ के बजट में तैयार किया था, हालांकि फिल्म फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने 135.03 करोड़ रुपए की कमाई की। 

910

9- लाल सिंह चड्ढा: फ्लॉप फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में शामिल है। आमिर खान-करीना कपूर की इस फिल्म को अद्वैत चन्दन ने डायरेक्ट किया था। 180 करोड़ के बजट में तैयार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 129.64 करोड़ रुपए का कोराबार किया। 

1010

10- राम सेतु: टॉप 10 की लिस्ट में दसवें नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु हैं। डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने इस फिल्म को 150 करोड़ के बजट में बनाया था। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप इस फिल्म ने 92.94 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा लील रोल में थे। 

 

ये भी पढ़ें
आखिर क्यों 2022 में बैक लिस्ट हुए आमिर-सलमान-शाहरुख, FLOP अक्षय कुमार भी TOP लिस्ट से गायब

अब तक की सबसे BOLD ड्रेस में नजर आई उर्फी जावेद, एक भड़कते हुए बोला- एक खून माफ हो तो मैं इसका..

BOX OFFICE के किंग है राजामौली, बिना फ्लॉप का टैग लिए दी 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में, कमाए 5000 Cr

335 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं धर्मेंद्र, जानें घर-परिवार छोड़ क्यों रहते हैं फॉर्म हाउस पर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos