- Home
- Entertianment
- South Cinema
- BOX OFFICE के किंग हैं राजामौली, बिना फ्लॉप का टैग लिए दी 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में, कमाए 5000 Cr
BOX OFFICE के किंग हैं राजामौली, बिना फ्लॉप का टैग लिए दी 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में, कमाए 5000 Cr
- FB
- TW
- Linkdin
कम ही लोग जानते हैं एसएस राजामौली ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआत दिनों में अलग-अलग फिल्ममेकर्स को असिस्ट किया और राइटर-डायरेक्टर अपने पिता विजयेंद्र प्रसाद की भी सहायता की। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्मों में एंट्री करने से पहले राजामौली ने टीवी सीरियल शांति निवासम का सह-निर्देशन किया था। उन्होंने कुछ राजनीतिक अभियानों का भी को-ऑडिनेशन किया।
कहा जाता है कि 2001 में राजामौली के गुरु राघवेंद्र राव ने उन्हें जूनियर एनटीआर की फिल्म स्टूडेंट नंबर 1 को डायरेक्ट करने का मौका दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा किया और 12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस फिल्म के बाद राजामौली का करियर ने भी गति पकड़ी।
राजामौली ने दूसरी फिल्म सिम्हाद्री 2003 में आई। इस मूवी भी उन्होंने जूनियर एनटीआर को ही मौका किया क्योंकि वह उन्हें लकी मानते थे। रिपोर्ट्स की मानें तो ये मूवी उस समय की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली तेलुगु फिल्म बनी थी।
2004 में राजामौली ने रग्बी गेम पर बेस्ड फिल्म सई का डायरेक्शन किया। इस फिल्म में लीड रोल में नितिन और जेनेलिया डिसूजा थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई और इसने 13 करोड़ की कमाई की जबकि फिल्म का बजट 8 करोड़ रुपए था।
राजामौली ने प्रभास और श्रिया सरन को लेकर 2005 में फिल्म छत्रपति बनाई। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 24 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
2006 में रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी को लेकर उन्होंने विक्रमरकुडू बनाई। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 11 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 23 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
2007 में उनकी फिल्म यमदोंगा आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की। 18 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 29 करोड़ की कमाई कीई। वहीं, 2009 में आई मगधीर को 44 करोड़ के बजट में बनाया था और फिल्म ने 150 करोड़ रुपए कमाई की थी।
2010 में आई मर्यादा रामन्ना को 14 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 40 करोड़ रुपए कमाए थे। 2012 में आई ईगा का बजट 40 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपए कमाए थे।
बाहुबली, 2015 में आई इस फिल्म ने साउथ ही नहीं हिंदी बेल्ट में धमाका किया। 180 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 650 करोड़ रुपए की कमाई की। 2017 में इसका दूसरा पार्ट बाहुबली द कन्क्लूजन रिलीज हुआ। इस फिल्म ने पहले वाली फिल्म से भी ज्यादा तहलका मचाया। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 1800 करोड़ की कमाई की।
इस साल यानी 2022 में आई फिल्म आरआरआर ने तो देश ही नहीं विदेशों में भी झंडे गाढ़े। राम चरण और जूनियर एनटीआर वाली इस फिल्म को 500 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 1200 करोड़ रुपए की कमाई की।
ये भी पढ़ें
किसी की 7 तो किसी को मिले 57 रुपए, जानिए कितनी थी बॉलीवुड के 8 सुपरस्टार्स की फर्स्ट सैलेरी
आखिर कब और कैसे खराब हुए अरबाज खान के साथ रिश्ते, मलाइका अरोड़ा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
दृश्यम 2 की वजह से ऐसा होगा सर्कस-पाठन का हाल, 1900 Cr की ये फिल्म BOX OFFICE का बिगाड़ेगी गणित
गुमनाम हैं 80 के दशक की ये 8 हीरोइनें, इन 3 का बदल गया इतना लुक, अब पहचान पाना भी मुश्किल