सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 साल बाद फ्लैट को मिला नया किराएदार, इस घर में आने से डरते थे लोग

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sushant Singh Rajput  the flat got a new tenant । दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) ने मुंबई में जिस किराए के फ्लैट में खुदकुशी की थी, उसे तकरीबन 3 साल बाद नया किराएदार मिल गया है । ये लग्जरी फ्लैट एक एनआरआई का है । एक नई रिपोर्ट के मुताबिकर जल्द ही फ्लैट किराए पर दिया जाएगा। मुंबई के रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने कहा कि कुछ महीने पहले फ्लैट के मालिक ने उनसे संपर्क किया था । वहीं अब सभी चीजें पटरी पर आ गई हैं।  इस फ्लैट में  जल्द ही रोशनी होगी....

Rupesh Sahu | Published : Jan 4, 2023 2:04 PM IST / Updated: Jan 04 2023, 07:51 PM IST
18
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 साल बाद फ्लैट को मिला नया किराएदार, इस घर में आने से डरते थे लोग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका ये फ्लैट करीब तीन साल से खाली पड़ा है। हालांकि, एनआरआई ऑनर को आखिरकार एक नया किरायेदार मिल गया है। 

28

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई के इसी फ्लैट में मृत पाए गए थे । तब से इस फ्लैट में कोई रहने के लिए तैयार नहीं था । 

38

ब्रोकर रफीक ने बताया कि ये फ्लैट के खाली होने की खबरों की वजह से किरायेदार ने उनसे पूछताछ की थी । फ्लैट का किराया 5 लाख रुपए प्रति माह होगा, वहीं इसके मालिक की सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर परको 30 लाख रुपये भी मिलेंगे,  जो छह महीने के किराए के बराबर है। 

 

 

48

रफीक ने मीडिया को बताया है कि, “हमें फ्लैट का किरायेदार मिल गया है। हम चीजों को अंतिम रूप देने के लिए किराएदार फैमिली के साथ लगातार बात कर रहे हैं । किराएदार के मुताबिक सुशांत की मौत लेकर निश्चिंत हैं, उनका कहना है कि इस घटना को लंबी वक्त हो चुका है। 

58

रफीक ने मीडिया को बताया है कि, “हमें फ्लैट का किरायेदार मिल गया है। हम चीजों को अंतिम रूप देने के लिए किराएदार फैमिली के साथ लगातार बात कर रहे हैं ।

68

किराएदार के मुताबिक सुशांत की मौत लेकर निश्चिंत हैं, उनका कहना है कि इस घटना को लंबा वक्त हो चुका है।  अब वे फ्लैट में  किसी  आशंका को लेकर चिंतित नहीं हैं । 

78

इससे पहले रफीक ने बताया था कि लोग इस फ्लैट में जाने से डरते हैं। जब संभावित किरायेदारों को पता चलेगा कि यह वही अपार्टमेंट है जहां सुशांत की मौत हुई थी, तो वे फ्लैट देखने तक नहीं आते थे ।

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos