डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने 'ग़दर : एक प्रेम कथा' में तारा सिंह और सकीना के बेटे जीते यानी चरणजीत सिंह का रोल निभाया था। उस वक्त वे 7 साल के थे और अब वे 28 साल के हो चुके हैं। उत्कर्ष ने फिल्म 'जीनियस' में लीड रोल निभाया है, जो 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वे 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।