न्यू ईयर पार्टी में अजय देवगन, तनीषा मुखर्जी और बॉबी देओल, अजय की मां वीना देवगन भी मौजूद रहीं, काजोल की बहन तनीषा ने ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी। काजोल ने कैमरे के लिए पोज देते हुए बहन तनीषा को गले लगाते हुए एक खुशनुमा तस्वीर शेयर की है। काजोल ने वीना के साथ एक क्लोज अप तस्वीर भी शेयर की है।