एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म कुली (Coolie), जिसे आज भी एक वजह से याद किया जाता है, उसकी रिलीज को 39 साल पूरे हो गए हैं। दरअसल, ये फिल्म लोगों के जहन में आज भी इसलिए जिंदा है क्योंकि इसकी शूटिंग करते वक्त बिग बी हादसे का शिकार हो गए थे और उन्हें महीनों तक जिंदगी और मौत से जूझना पड़ा था। 2 दिसंबर 1983 में आई इस फिल्म से जुड़ा एक सच सामने आया, जिसे जानकर कोई भी हैरान हुए बिना नहीं रह सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर मनमोहन देसाई को फिल्म का क्साइमैक्स एक मजबूरी के चलते बदलना पड़ा था। मेकर्स को डर था कि बिग बी के साथ हुए हादसे के बाद कहीं एंडिंग देखकर दर्शकों पर निगेटिव असर ना पड़े, इसलिए इसे बदला था। आपको बता दें यह 1983 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। नीचे पढ़ें आखिर क्यों एन मौके पर मनमोहन देसाई को बदलना पड़ा फिल्म का क्लाइमैक्स और क्या थी फिल्म की असली एंडिंग...