BOX OFFICE पर चमकी 500 Cr की मल्टी स्टारर PS-1, पर भारी-भरकम स्टारकास्ट वाली ये 9 फिल्में हुई FLOP

एंटरटेनमेंट डेस्क. मच अवेटेड फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मोस्ट पॉपुलर डायरेक्टर मणि रत्नम की ये मल्टी स्टारर फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई। पहले ही दिन दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू देते हुए इसे एक बेहतरीन और ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया। बता दें कि इस मल्टी स्टारर फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), विक्रम (Vikram), तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan), जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाल, प्रभु, आर सरथकुमार, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, रहमान, आर पार्थिबन लीड रोल में है। वैसे, आपको बता दें कि इससे पहले भी कुछ मल्टी स्टारर फिल्में बनी, लेकिन इनमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई। नीचे पढ़ें उन मल्टी स्टारर फिल्मों के बारे में जो न तो दर्शकों को लुभा पाई और न ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाई...

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2022 4:21 PM IST
19
BOX OFFICE पर चमकी 500 Cr की मल्टी स्टारर PS-1, पर भारी-भरकम स्टारकास्ट वाली ये 9 फिल्में हुई FLOP

2007 में आई फिल्म सलाम-ए-इश्क को निखिल आडवानी ने डायरेक्ट किया था। इस मल्टी स्टारर फिल्म में  सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, आयशा टाकिया, जूही चावला, जॉन अब्राहम, गोविंदा, विद्या बालन लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपए का बिजनेस ही कर पाई।

29

2012 में आई अब्बास-मस्तान की मल्टी स्टारर फिल्म प्लेयर्स सुपर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म में अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल, सोनम कपूर, विनोद खन्ना, बिपाशा बसु, सिकंदर खेर, नील नीतिन मुकेश, ओमी वैद्य लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपए कमाए थे।

39

2003 में आई फिल्म एलओसी कारगिल को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में 30 से ज्यादा स्टार्स ने काम किया था फिर भी फिल्म फ्लॉप रही। फिल्म ने 31.6 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म में अजय देवगन,  रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, सैफ अली खान, संजय कपूर, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, महीमा चौधरी, अक्षय खन्ना, मोहनीश बहल, मनोज बाजपेयी लीड रोल में थे। 

49

प्रकाश झा की फिल्म आरक्षण 2011 में आई थी। ये फिल्म दर्शकों को लुभाने में सफल नहीं रही। फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान,  मनोज बाजपेयी, प्रतीक, तनवी आजमी, मुकेश तिवारी, चेतन पंडित, यशपाल शर्मा, सौरभ शुक्ला जैसे स्टार्स थे। फिल्म ने 56 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

59

साजिक खान की फिल्म हमशक्ल बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 2014 में आई इस फिल्म में सैफ अली खान, बिपाशा बसु, चंकी पांडे , रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना, ईशा गुप्ता, सतीश शाह, नवाब शाह लीड रोल में थे। फिल्म ने 71 करोड़ रुपए कमाए थे। 

69

फिल्म जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी में कई सुपरस्टार्स ने काम किया लेकिन फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। 2002 में आई राज कुमार कोहली की इस फिल्म में सनी देओल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, मनीषा कोइराला, सोनू निगम जैसे स्टार्स थे। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 17 करोड़ का बिजनेस किया था। 

79

मल्टी स्टारर फिल्म फिल्म थैंक्यू को अनीस बज्मी ने ही डायरेक्ट किया था। 2011 में आई फिल्म में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार, सोनम कपूर, बॉबी देओल, इरफान खान, सेलिना जेटली, रिमी सेन और मल्लिका शेरावत लीड रोल में थे। फिल्म ने 60 करोड़ का बिजनेस किया था। 

89

डायरेक्टर मणि रत्नम की 2004 में आई फिल्म युवा मल्टीस्टारर फिल्म थी। इसमें अजय देवगन, करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, विवेक ओबोरॉय, ईशा देओल जैसे स्टार्स थे, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपए ही कमाए थे। 
 

99

2003 में आई डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद की फिल्म बूम बॉक्सऑफिस पर सुपरफ्लाप साबित हुई। फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, गुलशन कुमार, मधु सप्रे, पद्मा लक्ष्मी, जीनत अमान, जैकी श्रॉफ ने काम किया था। फिल्म ने 9.8 करोड़ रुपए ही कमाए थे।

 

ये भी पढ़ें

Sexy और लीक प्राइवेट PHOTOS से बवाल मचा चुकी है Ponniyin Selvan 1 की ये कातिलाना हसीना

अक्षय-सलमान-टाइगर और इनका BOX OFFICE पर डब्बा गोल, मजबूरी में लेना पड़ा ये फैसला, जानकर सभी शॉक्ड

Vikram Vedha: सैफ अली खान की 30 सुपरफ्लॉप फिल्में, 10 तो ऐसी जो BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई

पोर्न से लेकर विदेशी STARS तक ने Bigg Boss में दिखाया हुस्न का जलवा, 1 की SEXY अदाओं पर फिदा थे सभी

ऐश्वर्या राय के दुश्मनों की लिस्ट में है दो Ex ब्वॉयफ्रेंड, इन 3 हीरोइनों से भी नहीं बनती बच्चन बहू की

कौन है कम हाईट वाला अब्दू रोजिक, जो आ रहा सलमान खान के BIGG BOSS 16 में मचाने धूम, चौंका देगी नेटवर्थ

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos