सबसे पहले बात 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म 'पीके' की करते हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर खान ने एक एलियन का किरदार निभाया था, जो धरती पर आ तो जाता है, लेकिन स्पेस शिप का रिपोट खो जाने की वजह से वापस नहीं जा पाता। 'पीके' नाम का आमिर का किरदार अपने रिमोट को खोजता रहता है। इसी दौरान एक सीन में एक कलाकार को भगवान शिव के किरदार में दिखाया जाता है, जो नाटक में अपनी एंट्री का इंतज़ार करता है। जब 'पीके' की नज़र इस कलाकार पर पड़ती है तो वह उसे असली भगवान मानकर उसके पीछे पड़ जाता है, जिसके चलते उसे बाथरूम से लेकर बाज़ार तक भागते देखा जाता है। सीन ने दर्शकों का मनोरंजन बहुत किया था। लेकिन जिस तरह से भगवान शिव के कैरेक्टर को जान बचाते भागते दिखाया गया था, उस पर जमकर बवाल हुआ था। लोगों ने फिल्म को बायकॉट तक करने की मांग की थी।