83 Film: Kapil Dev से मैच जिताने की उम्मीद छोड़ चुकी थीं पत्नी, बीच में ही मैच छोड़कर होटल लौट गई थीं Romi Dev

मुंबई। 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर बेस्ड फिल्म 83 का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभाया है, जबकि उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कपिल की वाइफ रोमी देव (Romi Dev) का रोल किया है। फिल्म में रणवीर और दीपिका बिल्कुल कपिल और रोमी लग रहे हैं। बता दें कि 83 के वर्ल्ड कप में कपिल देव के नेतृत्व में टीम इंडिया ने भले ही वेस्टइंडीज (West Indies) को फाइनल में हराया था, लेकिन उनकी पत्नी रोमी देव तो पति से मैच जिताने की उम्मीद पहले ही छोड़ चुकी थीं। इस वजह से नहीं थी मैच जीतने की उम्मीद..

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 9:14 AM IST / Updated: Nov 30 2021, 02:46 PM IST
18
83 Film: Kapil Dev से मैच जिताने की उम्मीद छोड़ चुकी थीं पत्नी, बीच में ही मैच छोड़कर होटल लौट गई थीं Romi Dev

बता दें कि वर्ल्ड कप का तीसरा सीजन 1983 में 9 से 25 दिसंबर के बीच इंग्लैंड में खेला गया था। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी। पहले जिस भारतीय टीम को कोई सीरियल नहीं ले रहा था, उसने फाइनल में देखकर हर कोई हैरान था। 

28

यहां तक कि टीम इंडिया  के फाइनल में पहुंचने को कई क्रिकेट एक्सपर्ट सिर्फ एक तुक्का बता रहे थे। यहां तक कि कपिल देव की पत्नी रोमी देव तो फाइनल मैच बीच में ही छोड़कर चली गई थीं। 

38

वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की फैमिली भी उनके साथ थी। कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया और मदन लाल की पत्नी अनु स्टेडियम से टीम को चीयर कर रहीं थीं। लेकिन फाइनल मैच में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन देख दोनों गुस्से में स्टेडियम छोड़ अपने होटल लौट आईं थी। 

48

इनका होटल स्टेडियम के पास में ही था। बाद में जब उन्हें स्टेडियम से लोगों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं तो उन्होंने अपना टीवी ऑन किया। यहां तक कि कपिल देव को पीछे दौड़ कर वेस्टइंडीज के रिचर्ड्स का कैच लपकते देख रोमी खुशी से इतना चीखीं कि होटल स्टाफ भी सकते में आ गया था।

58

टीम इंडिया की जीत के बाद रोमी देव और अनु ने जमकर शैम्पेन उड़ाई। हालांकि, कपिल देव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं नहीं जानता था कि वो स्टेडियम से अपने होटल लौट गई थीं। 

68

कपिल देव के मुताबिक, बाद में जब हम लोग मिले तो वो ये बताने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाईं कि हमारी जीत के दौरान वह लॉर्ड्स के मैदान पर थी ही नहीं। यानी उन्होंने हमें जीतते हुए टीवी पर ही देखा। बाद में बेकाबू भीड़ के चलते दोनों लाख कोशिशों के बाद भी दोबारा स्टेडियम में नहीं घुस पाई थीं।

78

बता दें कि 83 के वर्ल्ड कप फाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। सुनील गावस्कर जल्दी आउट हो गए। श्रीकांत और मोहिंदर अमरनाथ ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन की पार्टरनशिप की थी। 

88

हालांकि, इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ी कुछ खास स्कोर नहीं कर सके और पूरी टीम 183 रन ही बना पाई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज ने अच्छी शुरुआत की और स्कोर 1 विकेट पर 50 रन पहुंचा दिया। विवियन रिचर्ड्स अच्छा खेल रहे थे, लेकिन मदनलाल की गेंद पर वो कैच थमा कर आउट हो गए। इसके बाद तो पूरा मैच ही पलट गया। 

ये भी पढ़ें -

83 Movie: Kapil Dev से Ravi Shastri तक, जानें World Cup पर बनी इस फिल्म में किसने निभाया किसका किरदार

नियोन टी-शर्ट और गॉगल लगाए गुस्से में दिखे Salman Khan तो हाथ में बोतल लिए यहां नजर आई Sara Ali Khan

जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख

शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS

Neha Pendse Birthday: 2 बेटियों के पिता से की थी इस हीरोइन ने शादी, फेरे लेने से पहले रही थी लिव-इन में

खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे

Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos