सुष्मिता सेन से लेकर रवीना टंडन तक, 90 के दशक की इन 10 एक्ट्रेसेस ने कमबैक के लिए लिया ओटीटी का सहारा

एंटरटेनमेंट डेस्क. लॉकडाउन के दौरान देशभर में सिनेमाघर बंद रहे। ऐसे में कई फ़िल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया। इस दौरान अलग भाषाओं और दूसरे देशों का कंटेंट भी खूब स्ट्रीम किया गया। कुछ इसी तरह धीरे-धीरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म ने अपनी जगह बना ली है। स्थिति यह है कि आज यह प्लेटफॉर्म 90 के दशक की कई एक्ट्रेसेस को कमबैक करने का मौका दे रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए कई एक्ट्रेसेस जो सालों से फिल्मी पर्दे से गायब हैं, वे वेब सीरीज में काम करके अपने करियर को नया मौका दे रही हैं। जहां एक तरफ सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 'आर्या 2' से अपने फैन्स को इंप्रेस किया। वहीं रवीना टंडन (Raveena Tondon) ने वेब सीरीज 'अरण्यक' से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। अब सुनने में आ रहा है कि जल्द ही काजोल (Kajol) भी एक वेब सीरीज के जरिए कमबैक करने जा रही हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ और स्टार्स के बारे में...

Akash Khare | Published : Jul 29, 2022 3:49 AM IST
110
सुष्मिता सेन से लेकर रवीना टंडन तक,  90 के दशक की इन 10 एक्ट्रेसेस ने कमबैक के लिए लिया ओटीटी का सहारा

सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन ने 2020 में क्राइम थ्रिलर वेब शो 'आर्या' के साथ ओटीटी डेब्यू किया था। पिछले साल इस सक्सेसफुल शो का दूसरा सीजन रिलीज हुआ था। जल्द ही इसका तीसरा सीजन भी रिलीज होगा।

210

रवीना टंडन
वेब शो 'अरण्यक' के जरिए 2021 में रवीना टंडन ने ओटीटी डेब्यू किया। वे इसमें कस्तूरी डोंगरा नामक एक कॉप के रोल में नजर आईं। शो में अपनी एक्टिंग के लिए रवीना ने काफी तारीफ बटोरी थी। जल्द इसका सेकंड पार्ट रिलीज होगा।

310

माधुरी दीक्षित
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस धक-धक गर्ल माधुरी ने 2022 में रिलीज हुए शो 'द फेम गेम' से इस प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया। शो में उन्होंने सुपरस्टार अनामिका आनंद का रोल प्ले किया था।

410

करिश्मा कपूर
बॉलीवुड की फिल्मों से लगभग गायब हो चुकीं करिश्मा कपूर ने 2020 में वेब सीरीज 'मेंटलहुड' से ओटीटी डेब्यू किया था। एकता कपूर के इस शो में उन्होंने न्यू एज मॉम का रोल प्ले किया था।

510

पूजा भट्ट
पूजा भट्ट ने वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स' से ओटीटी वर्ल्ड में एंट्री की थी। इस वुमन सेंट्रिक सीरीज में उन्होंने वर्किंग बिजनेसवुमन का रोल प्ले किया था। सीरीज अपने कंटेंट और कुछ दृश्यों के चलते विवादों में भी रही थी।

610

सोनाली बेंद्रे
सोनाली ने इसी साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया। यह ब्रिटिश सीरीज 'प्रेस' का इंडियन अडैप्टेशन थी। कैंसर से उबरने के बाद सोनाली पहली बार किसी शो में अभिनय करती नजर आईं।

710

लारा दत्ता
2020 में  वेब सीरीज 'हंड्रेड' से ओटीटी डेब्यू करने के बाद लारा दत्ता अब तक कुल तीन वेब शोज कर चुकी हैं। 'हंड्रेड' के अलावा वे 'हिकअप्स एंड हुकअप्स' और 'कौन बनेगी शिखरवती' में भी नजर आईं।

810

काजोल
एक्ट्रेस काजोल जल्द ही अपने एक शो के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि, इस बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है पर यह तय है कि वे इस शो के जरिए ओटीटी पर डेब्यू करेंगी।

910

जूही चावला
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक जूही चावला ने भी पिछले साल अपनी ओटीटी डेब्यू सीरीज 'हुश-हुश' को लेकर अनाउंसमेंट की थी। यह इस साल रिलीज भी होने वाली थी पर यह अभी तक रिलीज नहीं हुई है।

1010

शिल्पा शेट्टी
इसके अलावा शिल्पा शेट्टी भी जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ ओटीटी डेब्यू करेंगी। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे।

और पढ़ें...

'जेम्स बॉण्ड' बन सकता है साउथ का यह सुपरस्टार, परफॉर्मेंस देखकर खुश हुए कई हॉलीवुड सेलेब्स

95 करोड़ में बनी 'विक्रांत रोना' को रिलीज के दिन ही हुआ भारी नुकसान, यहां जानिए कैसे और क्यों ?

ऋतिक रोशन की मां ने शेयर की 44 साल पुरानी तस्वीर, पत्नियों को खाना परोसते नजर आए तीन सुपरस्टार्स

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos