श्रीमानजी-श्रीमतीजी (1994)
चैनल - दूरदर्शन
स्टारकास्ट : जतिन कनकिया, रीमा लागू, अर्चना पूरन सिंह, राकेश बेदी, अजय नागरथ, शैल चतुर्वेदी। पॉपुलर कॉमेडी शो 'श्रीमानजी श्रीमती जी' 90 के दशक में काफी पॉपुलर हुआ था। फिलहाल एंड टीवी पर चल रहा शो 'भाबीजी घर पर हैं' इसी से इंस्पायर होकर बनाया गया है। 'श्रीमानजी श्रीमती जी' में दो पड़ोसी कपल्स की कहानी थी, जिसमें पति अपनी-अपनी पड़ोसनों पर फिदा थे। इस शो में अर्चना पूरन सिंह, रीमा लागू, राकेश बेदी और जतिन कनकिया थे। रीमा लागू और जतिन कनिकया के बेटे का रोल अजय नागरथ ने प्ले किया था।