एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की वेब सीरीज ब्रीथ इनटू द शैडोज 2 (Breathe Into The Shadows 2) का ट्रेलर आउट हो चुका है। इस वेब सीरीज के पहले सीजन से ही जूनियर बी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। वेब सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वैसे, आपको बता दें कि ये साल यानी 2022 का दसवां महीना भी खत्म हो रहा है और इस साल अभिषेक की एकमात्र फिल्म दसवीं ही रिलीज हुई और वो भी ओटीटी पर। फिल्म में अभिषेक के काम की तरीफ जरूर हुई, लेकिन मूवी को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। वहीं, बात पिछले 10 सालों की करें तो अभिषेक करीब 12 फिल्मों में नजर आए। इन 12 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा, इस पैकेज में आपको बताने जा रहे हैं, नीचे पढ़ें...
बता दें कि 2018 में अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद आई जितनी भी फिल्में जैसे लूडो, द बिग बूल, बॉब बिस्वास और दसवीं सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हुई।
210
2012 में अभिषेक बच्चन की फिल्म प्लेयर्स आई। मल्टी स्टारर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई। 70 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 75 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई। फिल्म में बिपाश बसु, सोनम कपूर, बॉबी देओल, सिकंदर खेर लीड रोल में थे।
310
इसी साल यानी 2012 में आई फिल्म बोल बच्चन हिट साबित हुई। फिल्म में अभिषेक के साथ अजय देवगन, असीन और प्राची देसाई लीड रोल में थे। 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 165 करोड़ की कमाई की थी।
410
2013 में आई फिल्म धूम 3 ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ आमिर खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। 100 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 556.74 करोड़ रुपए कमाए थे।
510
2014 में आई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद, बोनम ईरानी के साथ वाली इस फिल्म ने 408 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म को 150 करोड़ में बनाया गया था।
610
अभिषेक बच्चन और असीन की फिल्म ऑल इज वेल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। 2015 में आई इस फिल्म को 28 करोड़ के बजट में बनाया था और फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई की।
710
2016 में आई मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 3 भी हिट साबित हुई। फिल्म 85 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 195 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फखरी लीड रोल में थे।
810
2018 में आई फिल्म मनमर्जियां का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा रहा। फिल्म सिर्फ 40 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई। इस फिल्म में अभिषेक के साथ विक्की कौशल और तापसी पन्नू लीड रोल में थे।
910
2020 में आई फिल्म लूडो को खास पसंद नहीं किया गया। ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म को देखकर लोगों का माथा चकरा गया। इसमें अलग-अलग कहानियों को दिखाया गया था।
1010
2021 में दो फिल्में द बिग बूल और बॉब बिस्वास आई। ये दोनों ही फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई, जिन्हें खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिलहाल, अभिषेक के पास किसी फिल्म का ऑफर नहीं हैं।