वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में काम कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर और पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। इसके अलावा वे फिल्म 'बिग बुल' में भी काम कर रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि वह शेयर दलाल हर्षद मेहता का किरदार निभा रहे हैं।