अवनीत कौर को पहला एक्टिंग रोल 2011 में सीरियल ‘मेरी मां’ के जरिए मिला, जिसमें उन्होंने झिलमिल का रोल निभाया। इसके बाद वो झलक दिखला जा 5, टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं, सावित्री, एक मुट्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी, लगे रहा चाचू, चंद्रनंदिनी, अलादीन : नाम तो सुना होगा, किचन चैम्पियन और कुछ स्माइल्स हो जाए में जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।