इस एक्ट्रेस के आगे Abhishek Bachchan को पत्नी Aishwarya Rai भी लगती हैं फीकी, खूबसूरती पर कही थी ये बात

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। हालांकि, उनके पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की नजरों में ऐश्वर्या नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस है, जो उनसे भी ज्यादा खूबसूरत और टैलेंटेड है। यहां तक कि अभिषेक बच्चन तो ये भी कह चुके हैं कि आने वाले कुछ सालों में ये एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को कड़ी टक्कर देने वाली है। बता दें कि वो एक्ट्रेस, जिसकी तारीफ करते अभिषेक नहीं थक रहे हैं, जल्द ही फिल्म टिकू वेड्स शेरू में नजर आने वाली है। आखिर कौन है वो एक्ट्रेस..

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 8:02 AM IST / Updated: Nov 13 2021, 01:35 PM IST
17
इस एक्ट्रेस के आगे Abhishek Bachchan को पत्नी Aishwarya Rai भी लगती हैं फीकी, खूबसूरती पर कही थी ये बात

अभिषेक बच्चन जिस एक्ट्रेस के दीवाने हैं वो कोई और नहीं बल्कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) हैं। अवनीत जल्द ही फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ कंगना रनोट भी काम कर रही हैं। इसमें अवनीत टिकू के रोल में नजर आएंगी।

27

कुछ साल पहले अभिषेक बच्चन ने अवनीत कौर से एक मुलाकात में कहा था- मुझे कोरियोग्राफी की तो ज्यादा समझ नहीं है लेकिन आपके एक्सप्रेशन लाजवाब हैं। घर जाकर मैं ऐश्वर्या से कहने वाला हूं कि आने वाले 10 सालों में उन्हें आपसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है। बता दें कि अभिषेक से अवनीत की ये मुलाकात डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के मंच पर हुई थी।

37

बता दें कि फिल्मों में डेब्यू करने से पहले अवनीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनके स्ट्रगल की कहानी दिखाई गई है। वीडियो में अवनीत कौर फैंस को बताती हैं कि कैसे उन्होंने टीवी से फिल्मों तक का सफर तय किया। वीडियो में अभिषेक बच्चन, अवनीत से कहते हैं आने वाले कुछ सालों में वो फिल्मी दुनिया में नजर आएंगी। 

47

अवनीत कौर सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 26 मिलियन (2.6 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ लिटिल मास्टर्स में एक कंटेस्टेंट के रूप में की। हालांकि, यहां वो सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई थीं।

57

अवनीत कौर का जन्म 13 अक्टूबर, 2001 को पंजाब के जालंधर शहर में हुआ। बाद में अवनीत मुंबई आ गईं और 2010 में महज 8 साल की उम्र से करियर की शुरुआत की। अवनीत पहली बार डांस इंडिया डांस लिटिल चैम्प में नजर आई थीं। बता दें कि अवनीत कांदिवली के एक प्राइवेट कॉलेज से ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं। 

67

अवनीत कौर को पहला एक्टिंग रोल 2011 में सीरियल ‘मेरी मां’ के जरिए मिला, जिसमें उन्होंने झिलमिल का रोल निभाया। इसके बाद वो झलक दिखला जा 5, टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं, सावित्री, एक मुट्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी, लगे रहा चाचू, चंद्रनंदिनी, अलादीन : नाम तो सुना होगा, किचन चैम्पियन और कुछ स्माइल्स हो जाए में जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। 

77

बॉलीवुड करियर की बात करें तो अवनीत ने एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मर्दानी’ से शुरुआत की, जिसमें रानी मुखर्जी लीड रोल में थीं। अवनीत ने फिल्म में मुखर्जी की भतीजी का रोल किया था। उन्होंने फिल्म ‘मर्दानी 2’ के सीक्वल में एक कैमियो भी किया है। 

ये भी पढ़ें -

Juhi Chawla Birthday: हूबहू जूही चावला की परछाई है उनकी बेटी, लेकिन मां की एक चीज से शर्मिंदा होती है जाह्नवी

तो इसलिए इन 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', ऐसे उठा था इस राज से पर्दा

न शादी पर खर्च किया, न होटल का बिल भरा.. Nusrat Jahan ने Nikhil Jain संग विवादित शादी पर खोली पोल

Aryan Khan Drug Case : बेटे की खातिर Shahrukh Khan ने दिया बड़ा बलिदान, इस कारण लेना पड़ा ये फैसला

तो क्या और बच्चे पैदा होने का सता रहा Saif Ali Khan को डर, इसलिए 51 साल की उम्र में कर रहे ये काम

Amjad Khan Birthday: इस बुरी चीज का चस्का था Sholay के  Gabbar को, लत पूरी करने उठाया था ऐसा कदम

Aishwarya Rai ने जब पति से सरेआम की Kiss करने डिमांड, फिर  Abhishek Bachchan को करना पड़ा था 1 काम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos