ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai) इंटरनेशनल फेम हैं। दुनिया के कई बड़े इवेंट्स में उन्हें बुलाया जाता है। वो जब भी जाती हैं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ऐश्वर्या कई बार कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो चुकी हैं। साल 2016 में जब वो रेड कारपेट पर उतरी तो हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया। ऐश्वर्या ने इस फिल्म फेस्टिवल के लिए पिंक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। इसके साथ उन्होंने पर्पल लिपस्टिक लगाई थी, जो उन पर बिल्कुल नहीं जंच रही थी।उनके बोल्ड मेकअप कलर चॉइस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आए थे। कई लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया था। ऐश्वर्या के समर्थन में पूरा बच्चन परिवार उतर आया था। अमिताभ बच्चन ने कहा था कि इसमें गलत क्या है। वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी ऐश्वर्या के इस लुक की तारीफ करते हुए कहा था, 'वो पर्पल लिपस्टिक में अच्छी लग रही थीं।'