Ajay Devgan का सामने आया नया अवतार, माथे पर तिलक...गले में रुद्राक्ष की माला डाल ऑडी में फर्राटा भरते आए नजर

मुंबई. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) अपनी अदायगी के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए फिल्म जगत में एक खास जगह बनाई है। सीरियस रोल हो या फिर कॉमेडी हर पैमाने पर वो खुद को ढाल लेते हैं। जिस रोल में भी वो दिखाई देते हैं मानो ऐसा लगता है कि ये किरदार उन्हीं के लिए बनाया गया हो। हालांकि अजय देवगन अपने लुक को लेकर कम ही सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार वो अपने लुक की वजह से खबरों में बने हैं। दरअसल, अभिनेता को मंगलवार को बेहद ही अजीब ड्रेस में स्पॉट किया गया। गले में रुद्राक्ष की माला, माथे पर तिलक लगाकर जब नंगे पैर एक्टर निकले तो उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया। आइए बताते हैं अजय देवगन के इस लुक के पीछे का राज...

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2022 2:41 PM IST
16
Ajay Devgan का सामने आया नया अवतार, माथे पर तिलक...गले में रुद्राक्ष की माला डाल ऑडी में  फर्राटा भरते आए नजर

अजय देवगन को सुपर साउंड स्टूडियो (Sunny Super Sounds Studio) से बाहर स्पॉर्ट किया गया। उन्होंने ब्लैक कुर्ता और ब्लैक धोती पहन रखा था। 
 

26

गले में रुद्राक्ष की माला और माथे पर चंदन का तिलक लगाकर वो पूरी तरह अलग लुक में दिखाई दे रहे थे। यहां तक की वो नंगे पांव नजर आएं। इस लुक को देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। 

36

दरअसल, अजय देवगन का यह लुक उनके अपकमिंग मूवी  'शिवाय2' (Shivaay 2) की है। इस मूवी में वो इसी अवतार में नजर आने वाले हैं। 

46

नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी 'शिवाय' (Shivaay) के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन तस्वीरों के जरिए यह साफ हो गया है कि अजय देवगन ने  'शिवाय2' की शूटिंग शुरू कर दिया है। हालांकि ऑफिशियली इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

56

इस साल अजय देवगन  RRR, गंगूबाई काठियावाड़ी, मैदान और रनवे 34 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।बता दें कि RRR 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, मगर बढ़ते कोरोना  केसेज की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। 

66

बता दें कि अजय देवगन पिछले 30 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय है। उन्होंने 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अजय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने 30 सालों के सफर पर बात की। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में 30 सालों तक टिके रहना बड़ी बात है। किसी भी फील्ड में तीन दशकों तक टिके रहने के लिए लगातार डेवलपमेंट की जरूरत होती है। खुद को बनाए रखने के लिए सिर्फ उम्र ही नहीं बल्कि अपने क्राफ्ट के लिए भी जरूरी होता है। 

और पढ़ें:

महंगी कार छोड़ ओटोरिक्शा में बैठी नजर आईं SUSHMITA SEN, लुक देख फैंस बोले-आग हो आप

Corona से डरा बॉलीवुड, Salman Khan ने सेट पर बनाए सख्त नियम, तो कार्तिक आर्यन ने किया ये काम

नए अवतार में नजर आईं Urfi Javed, कटे-फटे ड्रेस छोड़ पहना कुछ ऐसा, तस्वीर देख भौचक्के रह गए लोग

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos