मुंबई. बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) अपनी अदायगी के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए फिल्म जगत में एक खास जगह बनाई है। सीरियस रोल हो या फिर कॉमेडी हर पैमाने पर वो खुद को ढाल लेते हैं। जिस रोल में भी वो दिखाई देते हैं मानो ऐसा लगता है कि ये किरदार उन्हीं के लिए बनाया गया हो। हालांकि अजय देवगन अपने लुक को लेकर कम ही सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार वो अपने लुक की वजह से खबरों में बने हैं। दरअसल, अभिनेता को मंगलवार को बेहद ही अजीब ड्रेस में स्पॉट किया गया। गले में रुद्राक्ष की माला, माथे पर तिलक लगाकर जब नंगे पैर एक्टर निकले तो उन्हें देख हर कोई हैरान रह गया। आइए बताते हैं अजय देवगन के इस लुक के पीछे का राज...