अक्षय कुमार की पहली फिल्म 'सौगंध' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। लेकिन अगले ही साल आई 'खिलाड़ी' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। भले ही इस फिल्म ने अक्षय कुमार को एक्शन स्टार बना दिया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह भी एवरेज ही रही थी। हालांकि, अक्षय के काम को सराहना मिल रही थी और वे फीस में इजाफा करते जा रहे थे।