अक्षय कुमार पहली फिल्म के मुकाबले अब लेते हैं 2.7 लाख गुना रुपए, जानिए कैसे बढ़ती गई उनकी फीस

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से पॉपुलर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 55 साल के हो गए हैं। 9 सितम्बर 1967 को अमृतसर, पंजाब में जन्मे अक्षय कुमार को 31 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। 1991 में बतौर लीड एक्टर अक्षय कुमार की पहली फिल्म 'सौगंध' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी और उनकी पिछली फिल्म 'कठपुतली' है, जो हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर आई है और लोगों को पसंद भी आ रही है। 31 साल के करियर में अक्षय कुमार ने 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनकी फीस में 2.7 लाख गुना की बढ़ोतरी हुई है। आइए आपको बताते हैं पहली फिल्म से अब तक कैसे बढ़ती गई अक्षय कुमार की फीस...

Gagan Gurjar | / Updated: Sep 09 2022, 07:30 AM IST
16
अक्षय कुमार पहली फिल्म के मुकाबले अब लेते हैं 2.7 लाख गुना रुपए, जानिए कैसे बढ़ती गई उनकी फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार को पहली फिल्म के लिए 5 हजार, दूसरी फिल्म के लिए 50 हजार और तीसरी फिल्म के लिए 1.50 लाख रुपए का मेहनताना मिला था।

26

अक्षय कुमार की पहली फिल्म 'सौगंध' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। लेकिन अगले ही साल आई 'खिलाड़ी' ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। भले ही इस फिल्म ने अक्षय कुमार को एक्शन स्टार बना दिया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह भी एवरेज ही रही थी। हालांकि, अक्षय के काम को सराहना मिल रही थी और वे फीस में इजाफा करते जा रहे थे। 

36

'एलान' और 'दिल्लगी' जैसी फिल्मों से अक्षय कुमार की किस्मत के सितारे बुलंदियों को छूते रहे। बताया जाता है कि हर साल उनकी संपत्ति में लगभग 15-20 फीसदी का इजाफा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 2006-2007 में जब अक्षय कुमार ने बैक टू बैक हिट फ़िल्में दीं तो उन्होंने अपनी फीस 20 करोड़ से ज्यादा कर दी।

46

2012 में जिस वक्त अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौड़' सिनेमाघरों में आई थी, उस वक्त उनकी फीस लगभग 27 करोड़ रुपए थी, जो 2019 आते-आते लगभग 54 करोड़ रुपए हो गई थी।

56

अक्षय कुमार हिट फ़िल्में देते रहे और उनकी फीस में बढ़त होती रही। कहा जाता है कि लॉकडाउन के पहले तक उनकी फीस 99 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी।  वहीं, लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी फीस 99 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 108 करोड़ रुपए और फिर 117 करोड़ रुपए की।

66

ख़बरों की मानें तो 2022 आते-आते अक्षय कुमार प्रति फिल्म 135 करोड़ रुपए चार्ज करने लगे हैं। हालांकि, ऐसी ख़बरें भी आ चुकी हैं कि लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों की वजह से अक्षय कुमार ने अपनी फीस में कुछ कटौती की है।

नोट : यह आर्टिकल इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न वेबसाइट्स पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। एशियानेट न्यूज हिंदी किसी भी आंकड़े की पुष्टि नहीं करता है।

और पढ़ें...

आलिया भट्ट का नाम सुनते ही ऐश्वर्या राय ने कहा कुछ ऐसा कि लोग बोले- उसे बर्बाद कर दिया

जेल से बाहर आते ही KRK ने अपने नाम के आगे से क्यों हटाया खान, बेटे ने लगाई मदद की गुहार!

KRK को 9 दिन जेल में रहने के बाद मिली जमानत, लेकिन कोर्ट ने सामने रख दीं ये बड़ी शर्तें

The Kapil Sharma Show: कृष्णा और भारती के बाद अब इस कॉमेडियन ने भी छोड़ा कपिल का साथ, खुद बताई वजह

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos