2015 में अक्षय कुमार की 4 फ़िल्में 'बेबी', 'गब्बर इज बैक', 'ब्रदर्स' और 'सिंह इज ब्लिंग' रिलीज हुई थीं। चारों फिल्मों ने क्रमशः 95.56 करोड़ रुपए, 87.55 करोड़ रुपए, 82.47 करोड़ रुपए और 89.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इनमें से बेबी और गब्बर इज बैक सेमी हिट, जबकि सिंह इज ब्लिंग एवरेज रही थी। 'ब्रदर्स' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।