एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए 2022 बेहद निराशाजनक रहा है। बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर उनकी चार फ़िल्में 'बच्चन पांडे'( Bachchan Pandey), 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj), 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) और 'राम सेतु' (Ram Setu) रिलीज हुईं और चारों की चारों धराशायी हो गईं। एक भी फिल्म 70 करोड़ रुपए का आंकड़ा तक नहीं छू सकी। उनकी चारों फ़िल्में क्रमशः 49.98 करोड़ रुपए, 68.05 करोड़ रुपए, 44.39 करोड़ रुपए और 63.87 करोड़ रुपए पर सिमट गईं। वैसे एक वक्त था, जब अक्षय कुमार की 5 साल तक लगातार 17 फ़िल्में रिलीज हुई थीं और इनमें से 11 ने 100 से लेकर 200 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन किया था। खास बात यह है इन पांच सालों में अक्षय कुमार की सभी फिल्मों का कुल कलेक्शन लगभग 2141.36 करोड़ रुपए था और उनकी सिर्फ एक फिल्म फ्लॉप रही थी। यह पांच साल का वक्त था 2015 से लेकर 2019 तक का वक्त। आइए आपको बताते हैं इन पांच सालों का अक्षय कुमार का पूरा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड...