ऐसी दिखने लगी अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन बहन, नहीं मिली कामयाबी तो बसा लिया घर, अब करती है ये काम

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'खट्टा मीठा' में उनकी बहन का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा (Urvashi Sharma) 37 साल की हो गई हैं। उर्वशी ने 2007 में आई फिल्म 'नकाब' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना और बॉबी देओल थे। हालांकि इस मूवी के बाद बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी कोई भी फिल्म कामयाब नहीं रही। तीन साल बाद 2010 में उर्वशी ने अक्षय कुमार के साथ 'खट्टा मीठा' में उनकी छोटी बहन का रोल निभाया था।

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2021 9:30 AM IST / Updated: Jul 13 2021, 03:11 PM IST

18
ऐसी दिखने लगी अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन बहन, नहीं मिली कामयाबी तो बसा लिया घर, अब करती है ये काम

उर्वशी शर्मा आखिरी बार 2012 में आई फिल्म 'चक्रधार' में नजर आई थीं। फिल्मों में लगातार नाकामयाबी मिलने के बाद उर्वशी ने घर बसाने का फैसला कर लिया था।  
 

28

उर्वशी ने फरवरी, 2012 में एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी से शादी कर ली। सचिन JMJ ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन हैं, जो गोवा ब्रांड की तम्बाकू बनाती है। तम्बाकू बिजनेस के साथ सचिन की 'वाइकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट' नाम की प्रोडक्शन कंपनी भी है।

38

शादी के बाद उर्वशी ने फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह किनारा कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम भी उर्वशी से बदलकर रैना जोशी कर लिया। उर्वशी के दो बच्चे हैं। बेटी समायरा का जन्म 21 अक्टूबर, 2014 को हुआ, जबकि 26 नवंबर 2017 को वो एक बेटे की मां बनीं। उर्वशी अब बच्चों की परवरिश में बिजी हैं।

48

उर्वशी शर्मा ने शादी के 4 साल बाद कमबैक किया, लेकिन यह फिल्मों से नहीं बल्कि टीवी से था। 2016 में वो टीवी सीरियल 'अम्मा' में नजर आईं। यह शो एक क्राइम ड्रामा था, लेकिन इससे भी उर्वशी को कुछ खास फायदा नहीं मिला। फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उर्वशी का लुक काफी बदल गया है। यहां तक कि कई बार उन्हें पहचानना भी मुश्किल होता है। 
 

58

उर्वशी करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। मॉडलिंग में नाम कमाते हुए उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया। इसी दौरान उन्हें आतिफ असलम के म्यूजिक वीडियो दूरी में काम करने का मौका मिल गया। इस गाने में उर्वशी को काफी पसंद किया गया था।

68

उर्वशी ने अपने 5 साल लंबे करियर में कुल 6 फिल्मों में काम किया। इनमें नकाब (2007), 'बाबर'(2009), 'खट्टा-मीठा'(2010), 'आक्रोश'(2010) और 'चक्राधार'(2012) जैसी फिल्में शामिल हैं। इनके अलावा उर्वशी ने एक तेलुगु फिल्म 'थ्री'(2008) में भी काम किया है। 

78

बता दें कि मई, 2020 में उर्वशी के पति और प्रोड्यूसर सचिन जोशी पर उन्हीं की कंपनी वाइकिंग वेंचर्स के कमर्चारियों ने कई महीनों से सैलरी न देने का आरोप लगाया था। कई लोगों का कहना था कि कंपनी उनसे लॉकडाउन के चलते पैसा न होने का बहाना बना रही है। 
 

88

वहीं इस मामले में उर्वशी के पति सचिन जोशी का कहना था कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। उनके मुताबिक, हर कंपनी में ऐसे लोग होते हैं, जो मैनेजमेंट से खुश नहीं रहते। कुछ लोग मीडिया का इस्तेमाल करके हमारी इमेज खराब करना चाहते हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos