2. अमिताभ बच्चन
घाटा- 20 करोड़ रुपए
अमिताभ बच्चन की वैसे तो इस साल 5 फिल्में झुंड, रनवे 34, ब्रह्मास्त्र, गुडबाय और ऊंचाई। इनमें से ची फिल्मे झुंड, गुडबाय और रनवे 34 फ्लॉप साबित हुई, जिससे मेकर्स को 20 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा। वहीं, ब्रह्मास्त्र हिट रही, लेकिन इसमें कैमियो रोल था। वहीं, ऊंचाई भी बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक ही रही।