लेखक और फिल्म इतिहासकार शिशिर कृष्ण शर्मा ने निरूपा राय (Nirupa Roy) के मुंबई स्थित बंगले पर उनका इंटरव्यू लिया था। उन्होंने 2013 में अपने ब्लॉग पर उस इंटरव्यू की खास बातें शेयर की थीं। इसके मुताबिक, निरूपा राय का जन्म गुजरात के वलसाड़ में ट्रेडिशनल गुजराती चौहान फैमिली में हुआ था। उनके पिता किशोर चंद्र बलसारा रेलवे में कर्मचारी थे।