Shahid Kapoor के भाई संग नया साल मनाकर लौटीं Ananya Pandey, इस फिल्म के दौरान बढ़ी दोनों की नजदीकियां

Published : Jan 03, 2022, 02:57 PM IST

मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के छोटे भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) हाल ही में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने राजस्थान के रणथम्भौर गए थे। कपल रविवार रात को वहां से मुंबई लौटा। बता दें कि न्यू ईयर के जश्न के लिए दोनों ने मुंबई से अलग-अलग उड़ान भरी थी, लेकिन वेकेशन से दोनों साथ में वापस आते हुए स्पॉट किए गए। दोनों को इस तरह साथ में देखकर लग रहा है कि कपल जल्द ही अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर देगा। एयरपोर्ट पर साथ दिखे अनन्या-ईशान..

PREV
16
Shahid Kapoor के भाई संग नया साल मनाकर लौटीं Ananya Pandey, इस फिल्म के दौरान बढ़ी दोनों की नजदीकियां

न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और ईशान खट्टर 2 जनवरी को मुंबई लौटे। कपल को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया। इस दौरान अनन्या व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जींस के साथ ब्लैक बूट्स में दिखाई दीं, वहीं ईशान खट्टर विंटर आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। 

26

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया पर न्यू ईयर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें उनके रणथंभौर वेकेशन की हैं। अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के बीच की नजदीकियां फिल्म ‘खाली पीली’ के दौरान बढ़ी थीं और तभी से दोनों के डेट करने की खबरें आ रही हैं। 

36

30 अक्टूबर 2021 को अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के बर्थडे पर ईशान खट्टर ने उनकी दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जो उनके मालदीव वेकेशन की थीं। इन तस्वीरों के साथ ईशान ने कैप्शन में लिखा था- हैप्पी केक डे, एनी पाणिनी। सच्चाई, ताकत और प्यार हमेशा आपके साथ रहे। 

46

पिछले साल जनवरी, 2021 में नए साल के मौके पर अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मालदीव्स गई थीं। यहां से उन्होंने न्यू ईयर का वेलकम करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो बिकिनी में नजर आई थीं। इस वेकेशन पर भी ईशान खट्टर अनन्या के साथ ही थे। इन तस्वीरों में अनन्या पांडे बेहद हॉट और ग्लैमरस नजर आई थीं। 

56

बता दें कि अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2' थी। इसमें उनके अपोजिट तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ ने भी लीड रोल प्ले किया था। मूवी को धर्मा प्रोडक्शन के तहत करण जौहर ने बनाया था।

66

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे (Ananya Pandey) जल्द ही शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा अनन्या पांडे फिल्म लाइगर में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ भी नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें
Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान

नानी ने प्यार से खींचे Kareena Kapoor के बेटे के गाल, मम्मी की गोद में बैठ कार की खिड़की से झांकता दिखा जेह

सफेद दाढ़ी, मुरझाया चेहरा और दुबले-पतले दिखे Shakti Kapoor, पत्नी का सामान ढोते एयरपोर्ट पर आए नजर

नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories