एंटरटेनमेंट डेस्क. अमरीश पुरी बॉलीवुड के सबसे बड़े विलेन और सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक थे। 22 जून 1932 को पंजाब के नवाशहर में जन्मे अमरीश पुरी ने 70 के दशक में सपोर्टिंग रोल निभाकर फिल्मों में कदम रखा था और उन्हें पहचान 1980 कीई सुपरहिट फिल्म 'हम पांच' से मिली थी। अपने करियर में 450 से ज्यादा फ़िल्में करने वाले अमरीश पुरी ने विलेन के कई ऐसे रोल किए हैं, जिन्हें देखकर दर्शकों को पर्दे पर उनसे नफरत करने को मजबूर कर देते हैं। नीचे की स्लाइड्स में हम आपको ऐसे ही 7 किरदारों के बारे में बता रहे हैं....