Anuradha Paudwal Birthday: पहले पति को खोया फिर जवान बेटे की मौत से टूट गई ये सिंगर, 1 फैसले से चौपट हुआ करियर

मुंबई। 90 के दशक की मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) 67 साल की हो गई हैं। 27 अक्टूबर, 1954 को कर्नाटक के पास कारवार में एक महाराष्ट्रियन फैमिली में जन्मीं अनुराधा पौडवाल ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1973 में आई अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की फिल्म 'अभिमान' से की थी। हालांकि, उन्हें बड़ा ब्रेक 1976 में सुभाष घई की फिल्म 'कालीचरन' से मिला। इस मूवी में उन्होंने 'एक बटा दो, दो बटे चार' गाना गाया था। इसके बाद तो अनुराधा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक गाने गाए। हालांकि, अब अनुराधा सिंगिंग से दूर हैं। पति की मौत के बाद बेटे के निधन से टूट गईं अनुराधा..

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2021 1:24 PM IST
18
Anuradha Paudwal Birthday: पहले पति को खोया फिर जवान बेटे की मौत से टूट गई ये सिंगर, 1 फैसले से चौपट हुआ करियर

अनुराधा पौडवाल ने आखिरी बार 2006 में आई फिल्म 'जाने होगा क्या' में गाने गाए थे। इसके बाद 15 साल से वो फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं। बता दें कि पति अरुण पौडवाल के असामयिक निधन के बाद अनुराधा पौडवाल के जवान बेटे आदित्य का सितंबर, 2020 में महज 35 साल की उम्र में निधन हो गया। इससे वो पूरी तरह टूट गईं।

28

अनुराधा की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी। अरुण एसडी बर्मन के असिस्टेंट थे और खुद भी एक म्यूजिक कंपोजर थे। इनके दो बच्चे हुए आदित्य और कविता पौडवाल। कहा जाता है कि अरुण पौडवाल की असामयिक मौत के बाद अनुराधा और गुलशन कुमार के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं। 

38

अनुराधा पौडवाल ने 10 साल से ज्यादा वक्त तक टी-सीरीज के लिए काम किया था। अनुराधा जब अपने करियर के शिखर पर थीं, तो उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वो अब सिर्फ गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरीज के लिए ही गाएंगी। इसका फायदा उस अलका याग्निक जैसी उस दौर की उभरती सिंगर्स को मिला। 

48

फिल्में छोड़ भक्ति गीत गाना शुरू करने के बाद अनुराधा पौडवाल का करियर ढलान पर आ गया। करीब 5 साल तक अनुराधा ने किसी भी फिल्म या दूसरी म्यूजिक कंपनी के लिए कोई गाना नहीं गाया। बता दें कि अनुराधा ने बॉलीवुड और भजनों के अलावा पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया और नेपाली में भी गाने गाए हैं।

58

अनुराधा पौडवाल को फिल्म आशिकी, दिल है कि मानता नहीं और बेटा के लिए तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। उन्हें अगली लता मंगेशकर कहा जाने लगा था। एक बार तो ओपी नैयर ने कहा था कि लता को अब अनुराधा पौडवाल ने रिप्लेस कर दिया है। अनुराधा लता मंगेशकर की बहुत बड़ी फैन हैं। यहां तक कि वो अपनी सिंगिग की प्रैक्टिस भी लता जी को सुनते हुए ही करती थीं। 

68

भले ही अनुराधा पौडवाल ने गुलशन कुमार की वजह से टी-सीरीज के लिए गाने का फैसला लिया हो लेकिन इससे उन्होंने अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार ली थी। क्योंकि इसके बाद टी-सीरीज से बाहर के सभी गाने अलका याग्निक और बाकी दूसरी सिंगर्स को मिल गए, जबकि अनुराधा सिर्फ भजन और आरती गाने लगीं। इस तरह कई सालों तक उन्होंने किसी फिल्म या म्यूजिक कंपनी के लिए नहीं गाया। गुलशन कुमार की मौत के बाद तो उन्होंने फिल्मी गाने गाना ही छोड़ दिए।

78

बता दें कि जनवरी, 2020 में केरल की रहने वाली 45 साल की महिला करमाला मोडेक्स ने दावा किया था कि वो अनुराधा पौडवाल की बेटी है। महिला के इस सनसनीखेज दावे को बेवकूफी भरा बताते हुए अनुराधा पौडवाल ने कहा था कि इस मामले में उनका नाम न घसीटा जाए। मैं इस तरह के वेवकूफी भरे बयानों पर कुछ नहीं कहना चाहती, क्योंकि ये मेरी गरिमा के खिलाफ है। 

88

अनुराधा पौडवाल ने बॉलीवुड को कई ह‍िट गाने दिए हैं। इनमें 'धक-धक करने लगा' (बेटा), 'तू मेरा हीरो' (हीरो), 'हम तेरे बिन' (सड़क), 'मैया यशोदा' (हम साथ साथ हैं), 'जिस दिन तेरी मेरी बात' (मुस्कान), 'चाहा है तुझको' (मन), 'एक मुलाकात जरूरी है सनम' (सिर्फ तुम) और 'दो लफ्जो में' (ढाई अक्षर प्रेम के) जैसे गाने आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। 

ये भी पढ़ें -

पीठ की नुमाइश के बाद अब उर्फी जावेद ने पहना ट्रांसपेरेंट टॉप, कपड़े से दिखी ब्रा तो लोग बोले- रहम करो मैडम

Jab We Met@14: प्यार में होशो हवास खो बैठी करीना ने जब बर्बाद कर दिया था इस एक्टर का करियर, किया था ये काम

Bigg Boss 15: कैप्टेंसी टास्क में बिगड़ी तेजस्वी प्रकाश की तबियत तो इस शख्स ने मचा दिया हंगामा

Katrina Kaif और Vicky Kaushal की सगाई-शादी की खबरों के बाद इस एक इशारे ने किया सबकुछ साफ

Pooja Batra Birthday: कभी अक्षय कुमार की वजह से टूटी थी शादी, फिर यूं हार गई इस मुस्लिम एक्टर पर दि

ढीली-ढाली पैंट और बिना मेकअप का चेहरा मास्क में छुपाती दिखी करीना कपूर, पति-बेटे संग यहां आई नजर

रवीना टंडन तप रही थी बुखार में और सह रही थी पीरियड्स का दर्द, फिर भी न चाहते हुए करना पड़ा ये काम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos