अरमान कोहली ने बतौर लीड एक्टर साल 1992 में फिल्म 'विरोधी' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो कई सारी फिल्मों में आए, लेकिन उनका एक्टिंग करियर नहीं चल पाया। अरमान कोहली ने दुश्मन जमाना, कोहरा, वीर, जानी दुश्मन, एलओसी कारगिल और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में काम किया है।