Aryan Khan केस में वो सबकुछ हुआ जो एक फिल्म में होता है, हाइप्रोफाइल केस, सिंघम की एंट्री-इमोशन का तड़का और..

मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस (Drugs Case) में पिछले 20 दिनों से जेल में बंद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को आखिरकार गुरुवार को जमानत मिल गई। हालांकि, बेल ऑर्डर न मिल पाने की वजह से उन्हें 28 अक्टूबर की रात जेल में ही गुजारनी पड़ेगी। बता दें कि 2 अक्टूबर को आर्यन खान को कार्डेलिया द क्रूज से एनसीबी ने अरेस्ट किया था। ये पूरी कार्रवाई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की देखरेख में अंजाम दी गई थी। हालांकि, ये केस किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इसमें हाई प्रोफाइल रेव पार्टी से लेकिर सिंघम स्टाइल में दमदार ऑफिसर समीर वानखेड़े की एंट्री, इमोशन, बेल के लिए जद्दोजहद, कोर्टरूम ड्रामा से लेकर बहुत कुछ देखने को मिला। आइए जानते हैं क्रूज ड्रग्स पार्टी कैसे किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं रहा। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2021 4:05 PM IST

19
Aryan Khan केस में वो सबकुछ हुआ जो एक फिल्म में होता है, हाइप्रोफाइल केस, सिंघम की एंट्री-इमोशन का तड़का और..

क्रूज में चल रही थी हाई प्रोफाइल रेव पार्टी : 
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान को रेव पार्टी करने के आरोप में 2 अक्टूबर को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने हिरासत में लिया था। आर्यन अपने दोस्तों के साथ क्रूज शिप- कॉर्डेलिया द इम्प्रेस में सवार थे और मुंबई से गोवा जा रहे थे। उन पर ड्रग्स का सेवन करने समेत कई आरोप लगे थे। NCB ने आर्यन खान के अलावा मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इशमित सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट को भी हिरासत में लिया था। 

29

'सिंघम' की एंट्री :
IRS ऑफिसर और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की ड्रग्स केस में एंट्री बिल्कुल 'सिंघम' स्टाइल में हुई। दो हफ्ते पहले मिली टिप के बेस पर समीर वानखेड़े ने 20 NCB अधिकारियों के साथ 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' में टिकट बुक किए और उस पर सवार हुए थे। समीर वानखेड़े के साथ तेजतर्रार अफसरों की पूरी टीम थी। 

39

करते रहे सही मौके की तलाश : 
समीर वानखेड़े और उनकी पूरी टीम क्रूज पर सवार थी, लेकिन सभी सही मौके का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही क्रूज पर सवार यात्रियों ने नशा करना शुरू किया तो समीर वानखेड़े का इशारा पाते ही एनसीबी के अधिकारी सक्रिय हो गए और उन्होंने आर्यन खान समेत आठ लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद कैप्टन को कहकर शिप को दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पीयर पर इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल पर ले आए।

49

आर्यन की गिरफ्तारी से SRK के सपोर्ट में आया बॉलीवुड : 
शाहरुख खान के बेटे को ड्रग्स केस में गिरफ्तार करने के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ गए। यहां तक कि सलमान खान, ऋतिक रोशन, सुजैन खान, रवीना टंडन, पूजा भट्ट, सुनील शेट्टी, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू और हंसल मेहता ने शाहरुख के सपोर्ट में ट्वीट किया। 

59

ऐसे लगा इमोशन का तड़का : 
कुछ दिन तक पूछताछ के लिए रिमांड में रखने के बाद आर्यन को एनसीबी ने मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया। यहां आर्यन को आम कैदियों की तरह रखा गया। इस दौरान बेटे के जेल में होने से शाहरुख की पत्नी गौरी ने नवरात्रि में मीठा न खाने की मन्नत मांगी। वहीं शाहरुख भी जब बेटे से मिलने पहुंचे तो आर्यन उन्हें देख अपने आंसू नहीं रोक पाए। जेल में आर्यन के कुछ दिन तो सिर्फ बिस्किट और पानी पीकर ही गुजरे। 

69

इधर चलती रही जमानत के लिए जद्दोजहद : 
उधर, आर्यन खान को जेल में एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा था और इधर शाहरुख खान अपने बेटे को किसी भी हाल में आजाद करवाने के लिए जी-जान लड़ाए हुए थे। शाहरुख ने एक के बाद एक 7 वकीलों की फौज अपने बेटे को छुड़ाने में लगा दी। यहां तक कि उन्होंने सलमान को हिट एंड रन केस में बरी कराने वाले वकील अमित देसाई को भी हायर किया था। 

79

आखिरकार मुकुल रोहतगी ने पूरी करवाई शाहरुख की मन्नत : 
कई दिनों तक कोर्ट में लगातार चली सुनवाई के बाद 27 अक्टूबर को जज ने मुकुल रोहतगी की दलीलें सुनने के बाद ये कहते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था कि 28 अक्टूबर को 1 घंटे एनसीबी की दलील सुनने के बाद इस मामले पर फैसला सुनाया जाएगा। इस तरह 28 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे सुनवाई शुरू हुई और सवा 4 बजे के करीब आर्यन खान को जमानत मिल गई। 

89

जमानत तो मिल गई फिर भी अभी जेल में हैं आर्यन : 
आर्यन खान को 28 अक्टूबर के दिन हाईकोर्ट ने जमानत तो दे दी, लेकिन एक पेंच फंस गया, जिसके चलते वो अभी जेल में ही हैं। दरअसल, बेल ऑर्डर (आदेश की कॉपी) न मिलने की वजह से आर्यन को शुक्रवार या फिर शनिवार को जेल से छोड़ा जाएगा। तब तक उन्हें आर्थर रोड जेल में ही रहना होगा। 

99

इन 7 शर्तों पर आर्यन को मिली है जमानत : 
कोर्ट ने आर्यन को कुछ शर्तों पर जमानत दी है। इनमें आर्यन इस केस के दूसरे किसी भी आरोपी से कॉन्टैक्ट नहीं करेंगे। सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। अपना पासपोर्ट लोकल पुलिस स्टेशन में जमा करवाएंगे। मीडिया में बयानबाजी नहीं करेंगे। कोर्ट की इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ेंगे। जब भी जरूरत होगी NCB को सहयोग करेंगे। इनमें से किसी भी शर्त का उल्लंघन करने पर उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें -

ऐसे कपड़े और बिना मेकअप शॉपिंग करने निकली Malaika Arora तो बढ़े वजन के साथ नजर आई Bipasha Basu

ADHM@ 5: बहू ऐश्वर्या राय को इस एक्टर संग इंटीमेट होता देख जब आपा खो बैठी सास जया बच्चन, निकाली थी भड़ास

KBC 13: कर्ज में डूबे इस कंटेस्टेंट के पिता है 7 साल से लापता, नम आंसू से की वापस लौट आने की गुजारिश

Aditi Rao hydari birthday: 21 उम्र में शादी, 25 में तलाक; रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती है पद्मावत की एक्ट्रेस

Mohabbatein @ 21: कर्ज में डूबे Amitabh Bachchan की बदतर हो गई थी जिंदगी फिर बहू की फिल्म ने बदली किस्मत

पिचके गाल, सफेद दाढ़ी और चप्पलों में दिखे Aamir Khan तो बिखरे बाल और इस हालत में नजर आई Malaika Arora

Katrina Kaif और Vicky Kaushal की सगाई-शादी की खबरों के बाद इस एक इशारे ने किया सबकुछ साफ

Pooja Batra Birthday: कभी अक्षय कुमार की वजह से टूटी थी शादी, फिर यूं हार गई इस मुस्लिम एक्टर पर दिल

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos