शादी के 17 साल बाद इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बताया 48 की उम्र में भी क्यों नहीं हैं एक भी बच्चे

मुंबई. 'खिलाड़ी', 'जो जीता वही सिकंदर', 'हिम्‍मतवाला', 'वक्‍त हमारा है', 'चाची 420' और 'संग्राम' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने 90 के दशक में बड़े पर्दे पर राज किया। उनकी चमकती आंखों और मुस्कान ने लोगों को दीवाना बना दिया था। आयशा ने 2010 में आई फिल्म 'अदा... अ वे ऑफ लाइफ' के बाद लंबा ब्रेक लिया और 2018 में 'जीनियस' से कमबैक किया। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने पुराने दिनों को भी याद किया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 2:58 AM IST / Updated: Jan 13 2021, 10:46 AM IST
19
शादी के 17 साल बाद इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बताया 48 की उम्र में भी क्यों नहीं हैं एक भी बच्चे

इस दौरान आयशा से शादी के बाद फिल्मों से दूरी बनाने और परिवार शुरू करने का सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि 'उन्होंने कम उम्र में ही काम शुरू कर दिया था, फिर जब उनकी शादी हुई तो उन्होंने अपनी नॉर्मल लाइफ जीने की सोची।' 

29

'शादी के बाद बॉलीवुड से दूर रहना वो अपना अच्छा फैसला मानती हैं।' आयशा ने बच्चों को लेकर कहा कि 'वो बच्चे नहीं करना चाहती थीं। वो अपना काफी समय और ताकत अपने काम और सोशल चीजों में लगाती हैं।'

39

'उन्हें इस बात की खुशी है कि उनका फैसला उनके पूरे परिवार को समझ में आया। वो अपने पति समीर को बेहतरीन इंसान भी बताती हैं।'

49

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उन फिल्मों के बारे में भी बताया जिसे उन्होंने पहले रिजेक्ट तो कर दिया मगर बाद में उसका अफसोस भी रहा। उन्होंने कहा कि 'ऐसी कई फिल्में हैं जो उन्होंने नहीं की। 

59

उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल के कारण मणरत्नम की 'रोजा' छोड़ दी थी और उसका उन्हें अफसोस है। वहीं दूसरी फिल्म रामा नायडू की 'प्रेम कैदी' इसलिए छोड़ दी क्योंकि उन्हें मेकर्स बिकनी में दिखाना चाहते थे।'

69

एक्ट्रेस इंटरव्यू के दौरान एक विचित्र घटना के बारे में बताया, जो उनके फिल्मी करियर के दौरान हुई। आयशा ने कहा कि 'दलाल में उनकी जानकारी के बिना ही उनका बॉडी डबल यूज किया गया।' 

79

आयशा ने आगे कहा कि 'आर्टिस्ट होने के नाते पहले उनसे इस बारे में चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन नहीं की गई। इसे लेकर उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई थी।'

89

बहरहाल, इस दौरान आयशा ने अपनी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि वो अब भी बॉलीवुड का हिस्सा हैं और आने वाले दिनों में कई फिल्‍मों, वेब सीरीज और टीवी शोज में नजर आएंगी। 

99

वो ऐसे रोल्‍स की तलाश में हैं, जो एक्‍टर के तौर पर उन्‍हें संतुष्‍ट करे। इसके अलावा वह जानवरों के लिए काम कर रही हैं। इसके साथ ही स्‍क्रिप्‍ट लिख और पढ़ रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos