करीना कपूर इससे पहले शाहिद कपूर के साथ प्यार की पींगें बढ़ा रही थी, दोनों का एमएमएस भी लीक हो गया था। बावजूद इसके करीना को सैफ भा गए, ये मोहब्बत ओमकारा के दौरान पनपने लगी थी, वहीं टशन की शूटिंग के दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा ली ।