रोहिताश गौड़
रोल : मनमोहन तिवारी
फीस : 60 हजार रुपए/प्रति दिन
रोहिताश गौड़ भी इस शो के सीनियर एक्टर हैं। उन्होंने 2001 में फिल्म वीर सावरकर से करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा रोहिताश मातृभूमि, पिंजर, धूप, लगे रहो मुन्नाभाई, ए वेडनेसडे, अतिथि तुम कब जाओगे और पीके जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।