अगस्त में दांव पर लगे बॉलीवुड के 420 करोड़, अकेले आमिर के भरोसे 180 करोड़ की फिल्म

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों बड़े बजट की फिल्मों का दौर चल रहा है। इस साल 550 करोड़ रुपए के हैवी बजट वाली देश की सबसे महंगी फिल्म 'आरआरआर' रिलीज हुई थी और सुपर-डुपर हिट भी रही थी। हालांकि, बॉलीवुड की बात करें तो यहां इस साल अब तक राधे श्याम (350 करोड़), बच्चन पांडे (180 करोड़), पृथ्वीराज (175 करोड़) और शमशेरा (150 करोड़) जैसी बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुई हैं। भले ही ये चारों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं पर इस साल आगे और भी बड़ें बजट की फिल्में आने वाली हैं। इन फिल्मों में 'पोन्नियन सेल्वन', 'ब्रह्मास्त्र' और 'विक्रम वेधा' जैसी फिल्मों के नाम शामिल है जिनका बजट क्रमश: 500, 300 और 175 करोड़ रुपए है। बात करें अगस्त की तो इस पूरे महीने में सिर्फ 5 बॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी जिनके ऊपर लगभग 420 करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं अगस्त में रिलीज होने वाली फिल्मों के बजट के बारे में...

यह होगा इन फिल्मों का बजट

फिल्मएक्टर-एक्ट्रेसबजट
डार्लिंग्सआलिया भट्ट20 से 25 करोड़ रुपए
रक्षा बंधनअक्षय कुमार 60 से 65 करोड़ रुपए
लाल सिंह चड्ढाआमिर खान180 करोड़ रुपए
दो बारातापसी पन्नू20 से 25 करोड़ रुपए
लाइगरविजय देवरकोंडा125 करोड़ रुपए

 

Akash Khare | Published : Jul 28, 2022 12:59 AM IST / Updated: Jul 28 2022, 09:40 AM IST
15
अगस्त में दांव पर लगे बॉलीवुड के 420 करोड़, अकेले आमिर के भरोसे 180 करोड़ की फिल्म

फिल्म: डार्लिंग्स
रिलीज डेट: 5 अगस्त

आलिया भट्ट, विजय वर्मा और शेफाली शाह स्टारर यह फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बतौर प्रोड्यूसर यह आलिया की पहली फिल्म भी है। इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म काे शाहरुख खान ने आलिया के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की शूटिंग मुंबई के ही ओपन लोकेशंस पर हुई है। चूंकि यह आम आदमी की लाइफ से जुड़ी कहानी है इसलिए फिल्म मात्र 25 करोड़ रुपए के बजट में ही बनकर तैयार हो गई।

25

फिल्म: रक्षा बंधन
रिलीज डेट: 11 अगस्त

अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अक्षय के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। कनिका ढिल्लन और हिमांशु शर्मा द्वारा लिखी गई यह कहानी 4 बहनों के इकलौते बड़े भाई की है। भले ही इस फिल्म की शूटिंग इंडिया में ही हुई पर फिल्म के सेट, अक्षय कुमार की फीस और फिर इसकी बड़ी कास्ट होने के चलते फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपए पहुंच गया।

35

फिल्म: लाल सिंह चड्ढा
रिलीज डेट: 11 अगस्त
आमिर खान और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। अद्वैत चंदन निर्देशित इस फिल्म से साउथ के सुपरस्टार नार्गाजुन के बेटे नागा चैतन्य बाॅलीवुड डेब्यू करेंगे। काेरोना काल में फिल्म की शूटिंग पर असर पड़ने और फिल्म को देश के अलग-अलग हिस्सों में शूट करने के चलते इसका बजट 180 करोड़ रुपए पहुंच गया।

45

फिल्म: दो बारा
रिलीज डेट: 19 अगस्त
तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। दोनों इससे पहले साथ में फिल्म 'मनमर्जियां' पर भी साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में तापसी के अपोजिट पवैल गुलाटी होंगे। यह स्पैनिश फिल्म 'मिराज' की रीमेक है। फिल्म की कहानी भी छोटी है और इसे इंडिया में ही शूट किया गया है इसलिए यह 20 से 25 करोड़ रुपए के बजट में ही बनकर तैयार हो गई।

55

फिल्म: लाइगर
रिलीज डेट: 25 अगस्त
यह साउथ के सुपरस्टार विजस देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। इसमें उनके अपोजिट अनन्या पांडे होंगीं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा अमेरिका में भी की गई है। वहीं इसमें इंटरनेशनल सेलेब मशहूर बॉक्सर माइक टायसन भी एक्सटेंडेड कैमियो रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा कई स्पोर्ट्स सीन भी होने के चलते भी इस फिल्म का बजट 125 करोड़ रु़पए पहुंच गया।

और पढ़ें...

रश्मिका मंदाना ने फैशन वीक में पहली बार किया रैंप वॉक, तस्वीरों में क्यूटनेस देखकर हो जाएगा प्यार

स्टूडियो के बाहर दिखीं रकुल प्रीत सिंह, कहीं हॉट अंदाज़ में दिए पोज तो कहीं करने लगीं डांस

कार्तिक-कृति को साथ में देखकर बेकाबू हुए फैंस, बोले- 'आप दोनों जल्दी शादी कर लो'

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos