Urfi Javed Transparent Top: पीठ की नुमाइश के बाद अब उर्फी जावेद ने पहना ट्रांसपेरेंट टॉप, कपड़े से दिखी ब्रा

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी की कंटेस्टेंट रह चुकी उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपने पहनावे को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उर्फी हाल ही में मीडिया के सामने आईं, जहां एक बार फिर वो अपनी ड्रेस की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, मीडिया को पोज देते वक्त उर्फी ने व्हाइट कलर का टॉप और ब्लू जींस पहनी थी। हालांकि, इस दौरान उर्फी ने जो टॉप पहना वो ट्रांसपेरेंट था, जिससे उनकी ब्रा साफ दिख रही थी। उर्फी की ये ड्रेस देख लोग एक बार फिर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2021 2:15 PM IST / Updated: Oct 27 2021, 10:46 AM IST
19
Urfi Javed Transparent Top: पीठ की नुमाइश के बाद अब उर्फी जावेद ने पहना ट्रांसपेरेंट टॉप, कपड़े से दिखी ब्रा

उर्फी जावेद की ड्रेस देखकर लोग अब उनसे इस तरह के कपड़े ना पहनने की गुजारिश कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- अब तो रहम करो मैडम। वहीं एक और शख्स बोला- दीदी चाहती क्या हो?

29

उर्फी जावेद ने जो जींस पहनी थी वो भी साइड से बेहद अजीबोगरीब थी और उसमें बड़ा-सा कट लगा हुआ था। ये देख एक यूजर ने पूछा- अरे ये तो बताओ की इस जींस में तुम अंदर कैसे घुसीं। 

39

बता दें कि उर्फी जावेद ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को Kiss करती नजर आ रही हैं। हालांकि, ये ब्वॉयफ्रेंड कोई इंसान नहीं बल्कि एक कार्टून कैरेक्टर है, जिसे उर्फी ने अपना ब्वॉयफ्रेंड बताते हुए वीडियो शेयर किया। 

49

उर्फी जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, तभी से वो अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। कभी वो एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करती दिखीं तो कभी अधखुली पैंट में नजर आईं। कुछ दिनों पहले उर्फी बैकलेस ड्रेस में अपनी पीठ की नुमाइश करती भी नजर आई थीं। 

59

उर्फी की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई बार भद्दे कमेंट भी कर चुके हैं। लेकिन बावजूद इसके उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उर्फी की बैकलेस ड्रेस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा था- तुम ब्रा नहीं पहनती हो क्या? वहीं एक और शख्स ने कहा था- खुजली हो रही है क्या?

69

ड्रेस को लेकर हुए विवाद पर उर्फी जावेद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था- अगर मुझे पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के भी तो जा सकती थी। मैं जो कुछ भी हूं, अगर उसकी वजह से पब्लिसटी क्रिएट होती है तो अच्छा है। 

79

इतना ही नहीं, उर्फी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि लोग मेरे बारे में नहीं बल्कि मेरे द्वारा पहने गए कपड़ों पर बात कर रहे हैं। मैंने गौर किया है कि मैं सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करूं, लोगों को तो बस कुछ न कुछ कहना है। मैं कुछ भी पहन लूं, घटिया कमेंट्स करने वाले तो करेंगे ही। 

89

उर्फी जावेद ने बताया था कि वो लखनऊ की एक ऐसी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं, जहां मॉर्डन और आधुनिक ख्यालों के लिए आजादी नहीं है, लेकिन फिर भी मेरे यहां मेरे कपड़ों को लेकर कभी इश्यू नहीं हुआ। मैं वो कपड़े पहनती हूं जो मुझे पसंद हैं, अब लोग क्या कहेंगे मैं इसकी परवाह नहीं करती हूं। 

99

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उर्फी अपनी ग्लैमरस फोटोज के साथ ही रील्स और वीडियो भी शेयर करती हैं। उर्फी जावेद ने करियर की शुरुआत 2016 में सीरियल 'बड़े भैय्या की दुल्हनिया' से की थी। 

ये भी पढ़ें -

न होता ये हादसा तो 'मोहरा' में अक्षय की हीरोइन होती ये एक्ट्रेस, हफ्तेभर शूटिंग भी कर ली थी लेकिन..

पार्टी में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से बचते दिखे सलमान खान, इन्होंने किया इग्रोर तो देखने लगे घूर के

ऐश्वर्या राय को इस खास मौके पर मिला पति से ऐसा सरप्राइज, खुद की आंखों पर यकीन नहीं कर पाई बच्चन बहू

बिखरे बाल और बिना मेकअप पोज मारती दिखी करीना कपूर तो मुंह में उंगली डाले नाना से मिलने पहुंचा जेह

जाने क्यों शाहरुख ने सुनाया पत्नी गौरी को बुर्का पहनने का फरमान, ससुरालवालों के सामने 5 साल हिंदू बने रहे SRK

पाकिस्तानी एंकर ने कहा- परिवार संग यहां आ जाओ शाहरुख, यूजर्स बोले- खुद का घर खैरात पर, दूसरों को दे रहे दावत

Karwa Chauth: पहले किन्नर बहू की सास को पति ने करवा से पिलाया पानी फिर बाहों में लेकर चूमा माथा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos