ब्लैक एडम : डीसी यूनिवर्स की फिल्म 'ब्लैक एडम' काफी समय से चर्चा में थी। फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, ड्वेन जॉनसन-स्टारर फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऐवरेज बिजनेस किया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ब्लैक एडम ने वीकेंड पर सिर्फ 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो कुल मिलाकर 24.06 करोड़ रुपये हो गया।