कंगना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें लिखा है, 'इसलिए, कुछ ट्रेड एनालिस्ट #Brahmastra BO के आंकड़े नहीं दे रहे हैं, क्योंकि ये पूरी तरह से हेर-फेर कर रहे हैं। जो लोग फर्जी बीओ आंकड़ों के साथ मजाक कर रहे हैं, उन्हें मोटी तनख्वाह दी जाती है। यह हेरफेर संभवत: भारत का अब तक का सबसे बड़ा है, जिसमें 60-70 प्रतिशत से अधिक नकली आंकड़े हैं। यह सिर्फ अहंकार नहीं है, यह कोक-अहंकार है!" कंगना ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, Wow, that's a new low… 70 percent."।