- Home
- Entertainment
- Bollywood
- HBD Shriya Saran: दृश्यम एक्ट्रेस मास्को में चलाती हैं रेस्टोरेंट चेन,बॉय फ्रेंड ने सबके सामने की थी ऐसी हरकत
HBD Shriya Saran: दृश्यम एक्ट्रेस मास्को में चलाती हैं रेस्टोरेंट चेन,बॉय फ्रेंड ने सबके सामने की थी ऐसी हरकत
एंटरटेनमेंट डेस्क, Drishyam actress Shriya Saran runs a restaurant chain in Moscow : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) का जन्म आज यानि 11 सितंबर 1982 को हरिद्वार में हुआ था। श्रिया बहुत ही रियलस्टिक एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने दृश्यम मूवी मेंयादगार किरदार निभाया था। इस एक्ट्रेस ने फिल्म इस्थम ( 2001 ) से फिल्म इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू किया था। इसके तकरीबन 8 सालों के बाद बॉलीवुड फिल्मों में एंट्री की थी। साल 2009 में उन्होंने "एक" फिल्म से बॉलीवुड फिल्मों में अपनी यात्रा शुरु की थी। श्रिया तेलगू फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं। उनके रशियन बॉय फ्रेंड ने मीडिया के सामने ही कर दी थी ऐसी हरकत..

एक्ट्रेस श्रिया सरन की लव स्टोरी भी बेहद अनोखी है, उनहोंने साल 2018 में रूस के टेनिस खिलाड़ी एंड्रे कोसचीव से शादी की थी। दोनों के बीच ज़बरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
श्रेया के हसबैंड एंड्रे कोसचीव रूस के टेनिस प्लेयर है, वे वहां नेशनल लेवल की कॉम्पीटिशन में पार्टीसिपेट करते हैं। वे बिजनेसमैन भी हैं, रूस की राजधानी मास्को में उनकी रेस्टोरेंट चेन है, जो बहुत सफल है।
श्रिया ने बहुत ही सीमित लोगों को अपनी शादी में इनवाइट किया था। ये मैरिज भी बहुत सिंपल तरीके से की गई थी, मुंबई के लोखंडवाला में उन्होंने अपने अपार्टमेंट में रशियन दूल्हे से शादी की थी। इसमें मनोज बाजपेयी अपनी फैमिली के साथ शामिल हुए थे।
एक मौका तो ऐसा भी आया था जब वे पैपराज़ी को पोज़ दे रही थी, इसी दौरान उनके रशियन पति ने उन्हे लिपलॉक कर लिया था, वे तस्वीरें उस समय बहुत वायरल हुई थी।
वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-
https://www.instagram.com/reel/CS9TzRxjDv6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=cfe613eb-4078-4635-bed8-f951b902081b
श्रिया ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महिला श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएट किया है। हालांकि उनकी शुरूआती शिक्षा हरिद्वार में हुई थी।
श्रिया सरन एक्टिंग के अलावा स्पा और वेलनेस सेंटर भी चलाती हैं। बता दें कि मुंबई में इस काम को करने के लिए कुछ दिव्यांग लोगों को रोज़गार दिया है।
'दृश्यम' मूवी में अजय देवगन के साथ लीड एक्ट्रेस का किरदार श्रिया ने निभाया था, ये पूरी फिल्म उनके कैरेक्टर के इर्द-गिर्द ही घूमती है।
ये भी पढ़ें-
'ब्रह्मास्त्र' की ताकत हैं ये 5 अस्त्र, शाहरुख-नागार्जुन के कैमियो समेत इन वजहों से जरूर देखें फिल्म
Brahmastra : रणबीर कपूर की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कमाए 28 करोड़, लेकिन इन 3 फिल्मों को नहीं पछाड़
Movie Review Brahmastra: अच्छी शुरुआत के बाद जानिए कहां मात खा गई 'ब्रह्मास्त्र'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।