Celebs Spotted: मुंबई में अपने ऑफिस पहुंचीं कंगना, तो ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में बैंक के बाहर दिखीं रवीना टंडन

Published : Aug 24, 2021, 05:34 PM IST

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) मंगलवार को अपने बांद्रा स्थित ऑफिस पहुंचीं। इस दौरान कंगना व्हाइट सूट में नजर आईं। कंगना के वहां पहुंचने से पहले ही मीडिया फोटोग्राफर मौजूद थे। कंगना ने कभी गुस्से में तो कभी हाथ हिलाते हुए पोज दिए। उनके अलावा रवीना टंडन (Raveena Tandon) लंबे समय बाद स्पॉट हुईं। रवीना बांद्रा स्थित एक बैंक के बाहर दिखीं। इस दौरान रवीना ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आईं। हालांकि रवीना ने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। कंगना और रवीना के अलावा और भी कई सेलेब्स मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किए गए। 

PREV
17
Celebs Spotted: मुंबई में अपने ऑफिस पहुंचीं कंगना, तो ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में बैंक के बाहर दिखीं रवीना टंडन

अपने बांद्रा स्थित ऑफिस के अंदर जाने से पहले कंगना ने मीडिया को पोज दिए। बता दें कि कंगना के इसी ऑफिस को बीएमसी ने अवैध बताते हुए तोड़फोड़ की थी। जब कार्रवाई हुई तो उस वक्त कंगना मुंबई के बाहर अपने घर मंडी में थीं। 

27

बैंक से अपना काम खत्म करने के बाद कार की ओर बढ़ती हुईं रवीना टंडन। बता दें कि रवीना टंडन जल्द ही कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आएंगी। इसके पहले वो 2019 में फिल्म खानदानी शफाखाना में दिखी थीं। 

37

गौहर खान मंगलवार को पति जैद दरबार के साथ एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। इस दौरान गौहर ने पति के हाथों में हाथ डाल कर पोज दिए। गौहर रेड कलर की ड्रेस में थीं तो वहीं जैद पिंक आउटफिट में नजर आए।

47

जुहू स्थित टिप एंड टो नेल सैलून के बाहर स्पॉट हुईं जैस्मिन भसीन। जैस्मिन बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुकी हैं। जैस्मिन टीवी एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं। 

57

अंधेरी ईस्ट में एक शूटिंग के सिलसिले में पहुंचीं श्रद्धा कपूर। इस दौरान श्रद्धा ने व्हाइट टॉप और जींस वाला स्कर्ट पहना था। श्रद्धा जल्द ही लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। 

67

अंधेरी ईस्ट में एक शूटिंग के सिलसिले में पहुंचीं श्रद्धा कपूर। इस दौरान श्रद्धा ने व्हाइट टॉप और जींस वाला स्कर्ट पहना था। श्रद्धा जल्द ही लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। 

77

बांद्रा में अपने जिम के बाहर सलवार सूट में नजर आई सैफ की बेटी सारा अली खान। जिम के बाहर ऐसी ड्रेस में सारा को देख हर कोई हैरान था। बता दें कि सारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। 

Recommended Stories