Ayushmann khurrana और Vaani Kappoor की Sizzling केमिस्ट्री आई नजर, इस फिल्म में दिखेंगे साथ

Published : Nov 08, 2021, 07:02 PM ISTUpdated : Nov 08, 2021, 08:28 PM IST

मुंबई. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और वाणी कपूर (vanni kapoor) बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों के बीच  Sizzling केमिस्ट्री देखकर कर फैंस के होश उड़ने वाले हैं। आयुष्मान और वाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui trailer) आउट हो गया है। दोनों अपने फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कमर कस चुके हैं। जुहू पीवीआर में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। आइए बताते हैं इस फिल्म के बारे में। 

PREV
18
Ayushmann khurrana और Vaani Kappoor की Sizzling केमिस्ट्री आई नजर, इस फिल्म में दिखेंगे साथ

 'चंडीगढ़ करे  आशिकी' को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में आयुष्मान और वाणी की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। इनके किरदार को देखकर आप खुद को प्यार में पड़ने से नहीं रोक पाएंगे। दोनों ट्रेलर में जबरदस्त लग रहे हैं। 

28

आयुष्मान पहली बार अपनी बाकी किरदारों से अलग एक चंडीगढ़ मुंडे के किरदार में नजर आ रहे हैं। एक्टर पोनी टेल रखे हुए डोले-शोले के साथ नजर आएंगे। 

38

अपने किरदार के लिए आयुष्मान ने अपनी बॉडी पर खास काम किया है। शूटिंग के दौरान वे घंटों जिम में अपना वक्त गुजारा करते थे। फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान की मेहनत दिख रही है।

48

वहीं वाणी कपूर फिल्म में जुंबा ट्रेनर के किरदार में हैं। अभिनेत्री फिल्म में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। आयुष्मान के साथ बेहद ही रोमांटिक सीन करती नजर आएंगी। 

58

 'चंडीगढ़ करे  आशिकी' फिल्म में आपको बोल्डनेस, रोमांस और ड्रामा सबकुछ देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर रिलीज के दौरान भी वाणी मस्ती करती नजर आईं। दोनों की केमिस्ट्री फैंस के होश उड़ाने के लिए तैयार है। 

68

फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीजो होगी। आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि  वेट ट्रेनिंग पूरी कर ली, स्कॉट्स मार लिए, आशिकी पता नहीं, मेरी चेकलिस्ट रेडी है लेकिन क्या आप तैयार हैं।10 दिसंबर को सिनेमाघरों में मिलते हैं। 

78

 चंडीगढ करे आशिकी फिल्म में आयुष्मान खुराना एक एक क्रॉस-फंक्शनल एथलीट की भूमिका अदा कर रहे हैं जिसे कैंपेनशिप जीतनी है। लेकिन अचानक उनकी जिंदगी में वाणी कपूर के आ जाने से काफी उतार-चढ़ाव आ जाते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories