सार

आयुष्मान को टाइम मैगजीन ने साल 2020 के टॉप 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया है। इस साल की Time 100 Most Influential List में शामिल होने वाले वे एकमात्र एक्टर हैं। बता दें कि आयुष्मान ने साल 2012 में विकी डोनर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

बॉलीवुड डेस्क : बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने दम पर नाम, दौलत और शोहरत कमाई है। हाल ही में आयुष्मान को टाइम मैगजीन (TIME) ने साल 2020 के टॉप 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया है। इस साल की (Time 100 Most Influential List)में शामिल होने वाले वे एकमात्र एक्टर हैं। बता दें कि आयुष्मान ने साल 2012 में विकी डोनर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। महज 8 सालों में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अमिट छापा छोड़ी हैं।
 

लिस्ट में एकलौते बॉलीवुड एक्टर हैं आयुष्मान
आयुष्मान खुराना इस साल एकलौते ऐसे एक्टर बने हैं, जिन्होंने टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस बारे में आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। आयुष्मान ने लिखा, 'टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी हो गई है। मैं इस लिस्ट का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।' बता दें इस लिस्ट में बोंग जून-हो, एक्टर माइकल बी जॉर्डन, फ्लेगबैग निर्माता फोबे वालर-ब्रिज और संगीतकार जेनिफर हडसन और सेलेना गोमेज़ शामिल हैं। टाइम मैगजीन की लिस्ट में आयुष्मान का नाम आने के बाद उनको लाखों - करोड़ों लोग दे रहे है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी लिखा कि 'मुझे आयुष्मान उनकी पहली फिल्म 'विकी डोनर' से याद हैं। हालांकि आयुष्मान कई सालों से अलग-अलग माध्यमों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। लेकिन आज आप और हम उनकी बात उस इम्पैक्ट के कारण कर रहे हैं जो उन्होंने कई यादगार फिल्मों और किरदारों के जरिए छोड़ा है।' बता दें कि आयुष्मान से पहले साल 2018 में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम इस लिस्ट में आया था।

ऐसा रहा आयुष्मान का फिल्मी करियर
36 साल के आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)एम टीवी के पॉपुलर शो रोडीज का हिस्सा थे। उसके बाद उन्होंने कई सारे शो होस्ट किए। साल 2012 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म विकी डोनर सुपर - डुपर हिट थी। उसके बाद उनकी की 'बधाई हो', 'अंधाधुंध' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों ने सिल्वर स्क्रीन पर कमाल किया। आयुष्मान खुराना सिर्फ अपनी  एक्टिंग हा नहीं बल्कि सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं।