सलमान से पहले इस एक्टर को ऑफर हुई थी 'कुछ कुछ होता है', आज भी है फिल्म न कर पाने का पछतावा

Published : Jun 21, 2020, 05:55 PM ISTUpdated : Jun 22, 2020, 12:17 PM IST

मुंबई। सुशांत राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का मुद्दा काफी गरम है। सलमान खान से लेकर करन जौहर और कई दूसरे सेलेब्स पर नेपोटिज्म और खेमेबंदी के आरोप लग चुके हैं। वैसे बता दें कि 1998 में आई करन जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में सलमान खान वाला रोल पहले उनकी जगह 'माचिस' के एक्टर चंद्रचूड सिंह को ऑफर हुआ था। 

PREV
17
सलमान से पहले इस एक्टर को ऑफर हुई थी 'कुछ कुछ होता है', आज भी है फिल्म न कर पाने का पछतावा

हाल ही में एक पॉपुलर वेबसाइट से बातचीत में चंद्रचूड ने बताया कि उन्हें करन जौहर की फिल्म छोड़ने का काफी दुख है। चंद्रचूड के मुताबिक, 'ये फैसला मेरे लिए काफी नुकसानदेह रहा लेकिन जो होना होता है वहीं होता है। करन की यह फिल्म काफी अच्छी है और बीते कुछ सालों में कल्ट क्लासिक साबित हुई है। 

27

बता दें कि करन जौहर ने खुद इस बारे में खुलकर बात की थी। करन जौहर के मुताबिक, इस रोल को तीन लोग ठुकरा चुके थे। चंद्रचूड ने बात करने के बाद अगले दिन मुझे अपने घर स्क्रिप्ट के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाया था। 

37

करन जौहर के मुताबिक, जब मैंने उन्हें अगले दिन कॉल किया तो उन्होंने मुझसे फिल्म का पूरा नैरेशन जानने की बात कही। इसके बाद मैं मालाबार हिल्स से सेवन बंगला गया और जैसे ही मैं उन्हें नैरेशन सुनाने लगा तो उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था।

47

जब चंद्रचूड ने मना कर दिया तो मुझे थोड़ा बुरा भी लगा। क्योंकि अगर मना ही करना था तो पहले ही मुझे बता देते, इससे मेरे दो घंटे ट्रैवलिंग के बच जाते।

57

बता दें कि 'कुछ कुछ होता है' 1998 की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म बनी थी। इसमें शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी के साथ सलमान ने भी कैमियो रोल प्ले किया था। 

67

वैसे, 1998 में आई 'कुछ कुछ होता है' करन जौहर की पहली फिल्म थी, जिसे उन्होंने फुल फ्लैज्ड डायरेक्ट किया था। इससे पहले उन्होंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। 

77

चंद्रचूड़ सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो वेब सीरीज 'आर्या' से कमबैक कर रहे हैं। इस सीरीज में सुष्मिता सेन के पति के रोल में नजर आ रहे हैं। 

Recommended Stories