एंटरटेनमेंट डेस्क. कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी के तौर पर पहुंचीं दीपिका पादुकोण समारोह के आखिरी दिन एकदम ट्रेडिशनल लुक में नज़र आईं, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दीपिका ने सेरेमनी के लिए व्हाइट रफल साड़ी पहनी थी और वे इसमें एकदम स्टनिंग लग रही थीं। इस पर उनका भारतीय अंदाज़ में सबको नमस्ते कहना दिल छू गया। नीचे स्लाइड्स में देखें कान्स के आखिरी दिन से दीपिका की फोटो और जाने उनके पूरे लुक की डिटेल...
दीपिका ने कान्स फिल्म फेस्टिवल की फाइनल सेरेमनी के लिए जो व्हाइट साड़ी पहनी, वह भारत के प्रसिद्ध डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने तैयार की है।
29
दीपिका के गले में नज़र आ रहा मोतियों का हार भी अबू जानी और संदीप खोसला ने ही बनाया है। उनके एअरिंग बिरधीचंद घनश्याम दास के कलेक्शन से हैं।
39
दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कान्स लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे महज 10 घंटे के अंदर 8 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।
49
दीपिका की फोटो देखने के बाद उनके फॉलोअर्स उनके लुक की तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "आपका हर कान्स लुक पसंद आया।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "तुम इतनी ख़ूबसूरत क्यों हो?" एक यूजर का कमेंट है, "कान्स में सबसे अच्छी ड्रेस।"
59
दीपिका को रेड कार्पेट पर जूरी मेंबर लोड्ज ली, जैस्मिन ट्रिनिका, 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रेसिडेंट, जूरी मेंबर्स नूमी रैपस, जोयाचिम ट्राएर, रेबेका हॉल, जेफ़ निकोल्स आदि के साथ फाइनल सेरेमनी के दौरान पोज़ देते भी देखा गया।
69
दीपिका पादुकोण 17 से 28 मई के बीच हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने 9 मई को मुंबई से रवाना हुई थीं।
79
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं। इनमें एक शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म 'पठान' है, जिसमें जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका होगी।
89
दीपिका सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म 'फाइटर' में भी दिखाई देंगी, जिसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे।
99
दीपिका के खाते में एक हॉलीवुड फिल्म की हिंदी रीमेक भी है। इसके अलावा वे नाग अश्विन के प्रोजेक्ट में प्रभास के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करती दिखाई देंगी।