अदाओं से भरी दीपिका की तस्वीर देखकर उनके पति की भी सांस रुक सी गई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने लिखा, 'डेथ ही हो गई।' इसके साथ दिल के ढेरो इमोजी का इस्तेमाल किया। एक्टर के इस कमेंट पर भी कई फैंस की प्रतिक्रिया मिली। एक यूजर्स ने लिखा, 'आपकी डेथ हो गई इस फोटो से तो लाखों डेथ बॉडी भी जिंदा हो गई होगी।'