ब्लैक साड़ी में Deepika Padukone ने गिराई हुस्न की बिजलियां, Ranveer Singh की निकली जान

मुंबई. एक एक्ट्रेस के तौर पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने जो मुकाम हासिल किया है, वह उनके फैशन सेंस में भी देखने को मिलता है। अदाकारा के स्टाइलिश कपड़ों का कोई जवाब नहीं है। कलर कॉम्बिनेशन से लेकर कपड़ों के सेलेक्शन तक सबकुछ एकदम परफेक्ट नजर आता है। रणवीर सिंह की दीपिका वेस्टर्न वेअर हो या फिर इंडियन हर आउटफिट में वो कमाल की खूबसूरत लगती हैं। एक बार  फिर से दीपिका की खूबसूरत निखर कर सामने आई जब उन्होंने ब्लैक साड़ी में खुद को लपेटा। उनकी अदा देखकर फैंस के साथ-साथ उनके पति भी घायल हो गए। आइए नीचे देखते हैं एक्ट्रेस की कुछ शानदार तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2021 3:02 PM IST / Updated: Dec 02 2021, 08:34 PM IST
17
ब्लैक साड़ी में Deepika Padukone ने गिराई हुस्न की बिजलियां, Ranveer Singh की निकली जान

दीपिका पादुकोण ऑल ब्लैक अवतार में नजर आईं। काले रंग की प्लेन साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज उन्हें स्टनिंग दिखाने का काम कर रहा है। साड़ी बेहद ही लाइटवेट थी। जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही कम्फर्टेबल दिख रहीं है।

27

साड़ी में दीपिका अलग-अलग पोज में तस्वीरें क्लीक कराईं। इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। फिर क्या था कमेंट और लाइक्स की बाढ़ सी आ गई। इंटरनेशनल स्टार बन चुकी दीपिका तस्वीरों के साथ कैप्शन में सिर्फ हार्ट का इमोजी लगाया।

37

अदाओं से भरी दीपिका की तस्वीर देखकर उनके पति की भी सांस रुक सी गई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने लिखा, 'डेथ ही हो गई।' इसके साथ दिल के ढेरो इमोजी का इस्तेमाल किया। एक्टर के इस कमेंट पर भी कई फैंस की प्रतिक्रिया मिली। एक यूजर्स ने लिखा, 'आपकी डेथ हो गई इस फोटो से तो लाखों डेथ बॉडी भी जिंदा हो गई होगी।'

47

दीपिका इसी साड़ी में जब बांद्रा की सड़क पर नजर आई तो लोगों की भीड़ लग गई। पैपराजी ने इन्हें रंग मंदिर बांद्रा में स्पॉट किया। 

57

दीपिका ने मुस्कुराते हुए सबका अभिनंदन किया। इसके साथ कैमरे को पोज देती नजर आईं। एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही थी।
 

67

कार में बैठने के दौरान वो हाथ हिलाकर फैंस को अलविदा कहा। उनकी स्माइल देखकर लोग पागल हो गए। ये तो कहना पड़ेगा कि अदाकारा जितनी खूबसूरत हैं उससे कहीं ज्यादा उनकी स्माइल प्यारी लगती है।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos